गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिसे बच्चा समझ छोड़ देती थी पुलिस, सवा 2 फीट के इस शख्स की करतूत सुन रह जाएंगे हैरान

Google Oneindia News

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में लोनी पुलिस ने ऑन डिमांड वाहन चुराने वाले गैंग के चार बदमाशों की बीते मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की गईं 9 कारें भी बरामद की है। पकड़े गए चार बदमाशों में से एक बदमाश बौना है। उसकी लंबाई सवा दो फीट है।

गैंग का मुख्य सदस्य बौना

गैंग का मुख्य सदस्य बौना

डीएसपी राजकुमार पांडेय ने बताया कि बौना करीब दो पहले से इस गैंग से जुड़ा हुआ है। लेकिन वह जिस तरह कार के शीशे तोड़कर कार चुराता था, उससे बौने को गैंग का मास्टरमाइंड कहा जाने लगा। उसी को देखते हुए गैंग का नाम भी बौना गैंग तय किया गया था। पुलिस अभी भी गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रौनक अली उर्फ बब्बू, जमशेद उर्फ बौना, ताज मोहम्मद उर्फ चांद व याकूब के रूप में हुई है।

मामा-भांजे मिलकर करते हैं चोरी

मामा-भांजे मिलकर करते हैं चोरी

पकड़ा गया बदमाश बब्बू व बौना संभल का रहने वाला है और रिश्त में मामा-भांजे हैं। वहीं ताज मोहम्मद मीरपुर और याकूब दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में रौनक ने बताया कि उसका भांजा बौना कार चोरी में मास्टर है। उसने दो साल पहले गैंग को ज्वाइन किया था। जबकि गैंग का सरगना सोनू है।

60 से ज्यादा कार चुरा चुका है बौना

60 से ज्यादा कार चुरा चुका है बौना

सोनू ही कारे के आर्डर लिया करता था और उन्हें बताता था कि कौन सी कार कहां से चुरानी है। इसके बाद बौना कारों की आड़ में छिपकर शीशा तोड़ कर अंदर दाखिल हो जाता था और कार को इग्नीशन का लॉक तोड़ देता था। बौना अब तक करीब 60 कार चुरा चुका है।

कार चुराकर दूसरी जगह करते थे पार्क

कार चुराकर दूसरी जगह करते थे पार्क

जानकारी के मुताबिक कार चोरी के कई मामलों में पुलिस को बौना जमशेद की सीसीटीवी फुटेज मिली थी। लेकिन कम लंबाई की वजह से लगता था कि वह बच्चा है। पुलिस कई बार बच्चा समझ नजरअंदाज कर जाती थी। पुलिस ने बताया कि गिरोह चोरी की कार अपने दोस्त चांद की सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित वर्कशॉप पर ले जाते थे। वहां फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व कार में किसी तरह का कुछ बदलाव कर कार को लोनी के निठोरा रोड पर खाली पड़े प्लॉटों में पार्क कर देते थे। इसके बाद सोनू यहीं कार ग्राहक को बेच देता था।

Comments
English summary
ghaziabad police arrest vehicle theft gangs in loni
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X