गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कॉल ब्लॉक होने पर वसीम को जब दिखा एक्ट्रेस प्राची के साथ दूसरा युवक, तो उसी रात ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Google Oneindia News

gujarat crime news in Hindi, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक्ट्रेस प्राची मौर्या मर्डर केस में पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में हत्यारोपी वसीम मलिक की वारदात से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं। वसीम करीब 4 साल से प्राची का दोस्त था, दोनों पारुल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे। बीते दिनों दोनों का ब्रेकअप हुआ तो वसीम ने गुरुवार रात वडोदरा शहर में पॉश इलाके जूना पादरा रोड पर उसे पकड़ लिया। जहां झगड़ा कर उसे डेढ़ घंटे तक मारने की कोशिश की। गला दबाने पर वह नहीं मरी तो दुपट्टे से उसका गला घोंटा। हत्या के बाद उसकी लाश एक पेड़ के पीछे छिपा दी।

ब्रेकअप से आहत प्रेमी ने प्राची को उतारा मौत के घाट

ब्रेकअप से आहत प्रेमी ने प्राची को उतारा मौत के घाट

हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस ने कुछ घंटों में ही वसीम को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में वसीम ने कई बातें कुबूलीं और किस्से सुनाए। उसका कहना था कि, हम दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे। दोनों देर रात तक चेटिंग करते रहते थे, ऐसा नियम बन गया था कि रोज 20 मिनट तक चेटिंग जरूर करेंगे। मगर, बीते कुछ समय से मुझे शक हुआ कि वह लेट नाईट तक ऑनलाइन रहती है, तो अहसास हुआ कि वह किसी और के साथ सम्पर्क में है। मैं उसे बार-बार फोन करने लगा, उसने (प्राची मौर्या) मुझे ब्लॉक कर दिया। तब कन्फर्म हो गया कि प्राची अब मुझे प्यार नहीं करती। मेरा गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद उसकी हत्या करने की ठानी।'

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

ऐसे रखी प्राची पर निगाह

ऐसे रखी प्राची पर निगाह

प्राची की उम्र 25 साल थी। उसे अभिनय पसंद था, तो वह ड्रामा ग्रुप एप्लोज (एप्लास ड्रामा स्टूडियो) के कलाकारों के ग्रुप में शामिल हो गई। कुछ दिन पहले खंभात में प्राची और उनके 20 साथी कलाकारों का स्पीचलेस नाटक था। जिसके लिए उनका ग्रुप वडोदरा से खंभात गया था। जिसमें प्राची ने मां की भूमिका निभाई थी। गुरुवार दोपहर, जब यह ग्रुप 12.30 बजे टेंपो ट्रैवल्स से लौट रहा था, तब वसीम ने प्राची को फोन किया। हालांकि, प्राची ने फोन नहीं उठाया। वसीम के बार-बार फोन करने पर उसने वसीम को ब्लॉक कर दिया। फोन ब्लॉक होने के बावजूद वसीम ने प्राची से संपर्क करने की बहुत कोशिश की। उसने फेसबुक पर एप्लास ड्रामा स्टूडियो को सर्च कर उस ग्रुप के बारे में जानकारी पाई, इसके बाद वहां से ​प्राची के किसी साथी कलाकार का नंबर प्राप्त किया।

पढ़ें: कार्यक्रम में बेटी से छेड़छाड़ पर गुस्साए पिता ने युवक को ईंटें मारकर उतार दिया मौत के घाटपढ़ें: कार्यक्रम में बेटी से छेड़छाड़ पर गुस्साए पिता ने युवक को ईंटें मारकर उतार दिया मौत के घाट

प्राची के साथी से फोन पर पूछी डिटेल

प्राची के साथी से फोन पर पूछी डिटेल

वसीम के फोन किए जाने पर उस कलाकार ने पूछा कि आपको किससे काम है? तब वसीम ने कहा कि आप लोग कहां हो और कब लौटोगे? तब कलाकार ने फोन पर जवाब दिया कि हम खंभात से वडोदरा वापस आ रहे हैं। जिसके तुरंत बाद वसीम ने वडोदरा के अलकापुरी इलाके में प्राची के लौटने का इंतजार किया। जब कलाकारों का ग्रुप वडोदरा लौटा, तो प्राची के साथ अन्य तीन युवतियां भी थीं। उन युवतियों को लेने के लिए उनके पेरेंट्स पहुंचे थे, जबकि, प्राची को लेने के लिये अंकित नामक एक युवक आया। वसीम को यह देखकर जोर का झटका लगा। उसे पता चला कि प्राची 15 दिन पहले ही अलकापुरी स्थित एप्लास ड्रामा स्टूडियो में ही काम करने वाले उसी अंकित के करीब आई है।

पढ़ें: किडनैप कर गैंगरेप, मृत बच्चे को जन्म देने के बाद पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस DNA में उलझी

वह एक युवक के साथ लौटकर आई, वसीम ने हत्या कर दी

वह एक युवक के साथ लौटकर आई, वसीम ने हत्या कर दी

आग-बबूला हुए वसीम ने प्राची औऱ अंकित का पीछा करते हुए शहर के पुराने पादरा रोड पर कोर्पोरेशन की वार्ड नं-6 की आॅफिस के पास उनके फोटो खींचे। वे दोनों गार्डन में बैठकर बातें कर रहे थे। जहां वसीम दुबककर बैठ गया और अंकित के जाने का इंतजार किया। रात करीब 2.15 बजे अंकित प्राची को सोसायटी के बाहर मेन रोड पर छोड़कर वहां से चला गया। जिसके बाद वसीम वहां आ धमका। कुछ सवाल करने के बाद वसीम ने प्राची पर हमला बोल दिया। प्राची को मारने के बाद वसीम रात को 3.30 बजे अपने घर पहुंचा। जहां उसने अपने पिता को प्राची अपने संबंधों एवं उसकी हत्या करने की बात बताई। दूसरे दिन सुबह वह कॉलेज चला गया। जब वह वहां से परीक्षा का फॉर्म भरकर वापस लौट रहा था, तभी स्टेशन के बाहर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पढ़ें: पत्नी से आए रोज करता था मारपीट, शादी के 8 साल बाद भाग गया प्रेमिका के साथ; आहत पत्नी ने किया आत्मदाह

पुलिस ने वसीम को जेल में डाला

पुलिस ने वसीम को जेल में डाला

वसीम के पुलिस की गिरफ्त में आने पर प्राची मर्डर केस का खुलासा हुआ। बहरहाल पुलिस ने वसीम को लॉकअप में डाल दिया है। उससे इस हत्याकांड की पूरी डिटेल ली जा रही है। इधर, पुलिस ने प्राची के पिता से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि प्राची के पिता युवराज मौर्य अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए, जिसकी वजह सामने नहीं आई है। उधर, वसीम के पिता को भी पुलिस स्टेशन बुलाया। हत्या का यह मामला वडोदरा शहर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के यूजर्स के बीच चर्चा का विषय है।

पढ़ें: खाली बैठे बेटे को मां ने काम के लिए कहा तो नुकीला हथियार लेकर टूट पड़ा, हत्या करके भाग गयापढ़ें: खाली बैठे बेटे को मां ने काम के लिए कहा तो नुकीला हथियार लेकर टूट पड़ा, हत्या करके भाग गया

Comments
English summary
Gujarati Actress Prachi Maurya murder case: Vadodara Police arrest accused Wasim Malik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X