Tiger Zinda Hai: गुजरात में शेर, बाघ और तेंदुए.. तीनों की मौजूदगी, अब यहां दिखा नन्हा नाहर
Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में बाघ का शव मिलने के हफ्तेभर बाद फिर एक बाघ के महिसागर में विचरने की खबर आई है। बीते दिनों बाघ के मृत पाए जाने से लगने लगा था कि गुजरात ने एकलौते बाघ को खो दिया है, मगर अब वन्यजीव प्रेमी एक अन्य बाघ दिखने से संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। यह बाघ वैसे तो बच्चा ही है, लेकिन इसने वनविभाग और गुजरातियों की उस आशा को बल दे दिया है, जिसके मुताबिक, गुजरात ही देश में ऐसा राज्य है जहां के जंगलों में शेर, बाघ, तेंदुए.. ये तीनों तरह के जीव मौजूद हों।

वन विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने वनइंडिया को बताया कि, 'बाघ का जो शावक (Cub) महिसागर के जंगल में दिखा, वह संभवत: मध्य प्रदेश की सीमा क्रॉस कर इधर पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने उसे जोगमाया होटल के नजदीकी जंगल में विचरते देखा है।''
35 साल बाद गुजरात में लौटे बाघ, नाइट विजन कैमरे ने किया कैद, मौजूदगी का पता लगाने 5 टीमें जुटीं
अधिकारी ने कहा कि अभी हमारे पास बाघ होने के अस्तित्व की पुष्टि करने के ठोस सुबूत नहीं हैं। मगर, स्थानीय लोगों के दावे के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वन विभाग के इस ऑपरेशन में एक घरेलू और दोवन कर्मियों सहित 20 टीमें बाघ की मौजूदगी का पता लगाने में जुटी हैं। टीम में खानपुर बालासिनोर और लुनावाड़ा के वनकर्मी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश बोला- जो आपके जंगल में दिखा वो तो हमारा है, अब हमें शेर दें तो गुजरात को हम बाघ देंगे
महिसागर में मृत पाया गया था बाघ
इससे पहले गुजरात में दिखे एक बाघ की मध्य फरवरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कई दिन बाद उसका शव वनविभाग कर्मियों के हाथ लगा। जिसके बाद वहीं उसका पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसकी बॉडी के नमूने लेबोरेटरी भेजे गए हैं, ताकि मौत की वजह का पता चल सके। अब लोगों को एफएसएल रिपोर्ट के आने का इंतजार है।