गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: वोटिंग से पहले गुजरात में 50 हजार लोग पकड़े, 6 हजार से ज्यादा अरेस्ट वारंट जारी हुए

Google Oneindia News

Lok sabha elections 2019 news, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुजरात में 23 अप्रैल, मंगलवार को वोटिंग होगी। इससे पहले गुजरात पुलिस एवं विभिन्न एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। पुलिस के मुताबिक, चुनावी सीजन में राज्यभर से 49,923 लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि, 6866 गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं राज्य में शराब, ज्वेलरी और नकदी भी भारी मात्रा में जब्त की गईं हैं।

44,490 लीटर देशी शराब जब्त, 2,748 लोगों पर कार्रवाई हुई

44,490 लीटर देशी शराब जब्त, 2,748 लोगों पर कार्रवाई हुई

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस एवं विभिन्न एजेंसियों की कार्रवाई में कई तरह के अभियान चलाए गए। जिनके तहत अकेले अहमदाबाद शहर में ही 3.84 लाख रुपये की 44,490 लीटर देशी शराब जब्त की गई। साथ ही विदेशी शराब की 1,97,857 बोतलें पकडीं। इसके अलावा अहमदाबाद में 56,42,793 रुपये भी जब्त किए गए। नशाबंदी के नए प्रतिबंध अधिनियम के तहत 2,748 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पढ़ें: गुजरात में पहली बार 10 लाख युवा डालेंगे लोकसभा चुनाव में वोट, जानें कितने हुए कुल वोटरपढ़ें: गुजरात में पहली बार 10 लाख युवा डालेंगे लोकसभा चुनाव में वोट, जानें कितने हुए कुल वोटर

228 लोग पासा के तहत ​गिरफ्तार किए गए

228 लोग पासा के तहत ​गिरफ्तार किए गए

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व स्पेशल ब्रांच के अफसर प्रेमवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी तरह की गड़बड़ी न हों, इस पर शुरूआत से ही सतर्कता बरती गई। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से गुजरात के सबसे बड़े अहमदाबाद में ही 228 व्यक्तियों को सामाजिक-विरोधी गतिविधि निरोधक अधिनियम (पासा) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों को राज्यभर की अलग-अलग जेलों में भेजा गया है। अब 23 अप्रैल के मतदान दिन भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

पढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पारपढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार

1,31,17,065 रुपये की नकदी जब्त की गई

1,31,17,065 रुपये की नकदी जब्त की गई

नकदी बरामदगी के सवाल पर प्रेमवीर सिंह ने बताया कि शहर पुलिस, अपराध शाखा की रोकथाम एवं अन्य निगरानी दस्ते ने मिलकर 1,31,17,065 रुपये जब्त किए हैं। इसके अलावा भी कई तरह के अपराध रोकने के लिए गुजरात पुलिस ने एंटीसोशल एलिमेंट के सामने एक्शन लिये। पुलिस ने पासा के अलावा 28 लोगों को तडीपार किया। उन सभी को शहर की सीमा के बाहर भेज दिया है।

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में होनी है 23 अप्रैल को वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में होनी है 23 अप्रैल को वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?

3772 हथियार लाइसेंस धारकों से हथियार थानों में जमा करवाए

3772 हथियार लाइसेंस धारकों से हथियार थानों में जमा करवाए

चेकिंग अभियान और कार्रवाई के आधार पर अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने 33 देशी पिस्तोल व बंदूकें, 92 गोला-बारूद के उपकरण बरामद किये गए। इतना ही नहीं, पुलिस ने 3772 हथियार लाइसेंस धारकों से विभिन्न थानों में हथियार जमा करवाए हैं।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
In Gujarat, 50 thousands people in police custody ahead of lok sabha elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X