गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा ने वोटों के लिए गुजरात में उतारे 52 जादूगर, देशभर में चलेंगे 500 से ज्यादा LED रथ

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत सत्ताधारी भाजपा ने गुजरात में 52 जादूगर उतारे हैं। इन जादूगर के जरिए सरकारी योजनाओं और उप​लब्धियों को जनता को बताया जाएगा और साथ ही वे कुछ अपने क्रिया-कलाप भी कर सकते हैं। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में दो-दो रथ के साथ कुल 52 रथ चलाए जाएंगे और "कमल का बटन दबाओ, एक बार फिर मोदी सरकार बनाओ" संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

देशभर में दौड़ेंगे 500 से अधिक एलईडी रथ

देशभर में दौड़ेंगे 500 से अधिक एलईडी रथ

वहीं, 52 जादूगरों की टीम भी गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर प्रचार करेगी, जो कि जादू के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं लोगों के बीच रखेंगे। गुजरात के भाजपा कार्यालय से चुनाव प्रचार के लिए एलईडी रथ को अलग-अलग जगहों पर रवाना कर दिया गया है। देशभर में ऐसे 550 से अधिक एलईडी रथ लोकसभा क्षेत्रों में भेजे जाएंगे।

जानिए क्या करेंगे LED रथ

जानिए क्या करेंगे LED रथ

इन रथों के जरिए तीन तरह के वीडियो दिखाए जाएंगे। पहला वीडियो 17 मिनट का है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। दूसरा वीडियो "मैं भी चौकीदार" हूं" 7 मिनट चलेगा और तीसरा वीडियो 3 मिनट का है, जो "मोदी है तो मुमकीन है" थीम पर आधारित है।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

2 जादूगरों के जिम्मे एक लोकसभा सीट का प्रचार

2 जादूगरों के जिम्मे एक लोकसभा सीट का प्रचार

भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि गुजरात भर में इस रथ अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करना, अधिकतम मतदान, कांग्रेस की विफलता और मोदी सरकार की सफलता की तुलना है। जादूगरों के बारे में कहा कि ये पारंपरिक प्रचार माध्यम से मनोरंजन के साथ केंद्र सरकार की सार्वजनिक योजनाओं के बारे में हल्के अंदाज में जानकारी देंगे। दो जादूगर एक लोकसभा सीट के लिए प्रचार करेंगे।

पढ़ें: 6 बार MP रहे इस नेता की हाईट इतनी ज्यादा कि जब संसद में फोटो खिंचते थे तो सबसे पीछे खड़ा होने के लिए कह दिया जाता थापढ़ें: 6 बार MP रहे इस नेता की हाईट इतनी ज्यादा कि जब संसद में फोटो खिंचते थे तो सबसे पीछे खड़ा होने के लिए कह दिया जाता था

Comments
English summary
Gujarat BJP takes 52 magicians in campaign for lok sabha election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X