फिरोजाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फिरोजाबाद: खुद को बेडियों में जकड़कर मतदान केंद्र पहुंचा प्रत्याशी, देखकर मतदाता रह गए हैरान

Google Oneindia News

फिरोजाबाद, 20 फरवरी: उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 सीटों पर चल रहा तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में कई जगह खासा उत्साह भी दिखाई दिया। तो वहीं, फिरोजाबाद जिले के महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव बेड़ियां पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे। प्रत्याशी को बेडियों में जकड़ा देखकर मतदाता भी हैरान रह गए।

Independent candidate Ramdas Manav reached the polling station by chaining himself

दरअसल, रामदास मानव चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों के नेता हैं और वे फिरोजाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार को रामदास मानव वोट डालने के लिए महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद को बेडियों में जकड़ रखा था। हालांकि, इससे पहले भी उनकी बेडियों में जकड़े हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। रामदास मानव कहना है कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों का शोषण हो रहा है।

चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हालत खराब है और मजदूरों के हालात ठीक करने को लेकर ही वह चुनाव में उतर पड़े। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से जो चुनाव चिन्ह जारी किया गया था वो चूड़ी है। वोटिंग से पहले रामदास मानव अपने चुनाव चिन्ह चूड़ी को लेकर जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भी उन्होंने खुद को बेडियों में जकड़कर रखा था। इस दौरान रामदात ने लोगों से एक कटोरा लेकर नोट और वोट दोनों मांगे।

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला- जिस करहल को सुरक्षित समझ आए थे, वो भी हाथ से निकल रहीये भी पढ़ें:- पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला- जिस करहल को सुरक्षित समझ आए थे, वो भी हाथ से निकल रही

रामदास मान मानव का कहना है कि कारखाने ने मजदूरों को इन बेड़ियों की तरह जकड़ रखा है। मजदूर आजाद हो इसी के लिए वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। मजदूरों को यह बताने के लिए कि वह किस कदर बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। उन्होंने खुद को भी हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ दिया है। रामदास मानव का यह भी कहना है कि यह बेड़ियां तब उतरेंगे जब मजदूर आजाद होगा।

English summary
Independent candidate Ramdas Manav reached the polling station by chaining himself
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X