क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Powerbank in Flights: जब पावर बैंक से हवाई जहाज में लगी आग, रखें अतिरिक्त सावधानी

स्मार्टफोन के लगातार उपयोग और चार्जर से बार-बार मोबाइल चार्ज करने के झमेले से बचने के लिए आजकल लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कभी-कभी ये पावर बैंक आपके और दूसरों के लिए खतरा भी बन सकता है।

Google Oneindia News

Powerbank in Flight what are rules for carry powerbank in airplane

Powerbank in Flights: कुछ दिनों पहले, ताइवान के ताओयुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान ताइवान से सिंगापुर की उड़ान भरने के लिए तैयार था, तभी एक पोर्टेबल मोबाइल फोन चार्जर में आग लग गई। इस घटना में दो यात्रियों के घायल होने की खबर हैं। जिसमें से एक फोन का मालिक और दूसरा उसका दोस्त बताया गया है।

गनीमत यह रही कि विमान ने उड़ान नहीं भरी थी और वह रनवे पर था। इस कारण सभी 189 यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद फ्लाइट को रद्द किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केबिन में अचानक धुआं उठने लगा। तभी एक यात्री ने कुछ निकाला और फर्श पर फेंक दिया। इसके बाद विमान में आग लग गई। इसलिए पूरे केबिन में धुआं भर गया। कुछ देर बाद पता चला कि वह पावर बैंक था। गौर करने वाली बात ये है कि पावर बैंक को एयर ट्रैवल के दौरान यात्रियों को अपने साथ ही रखने के लिए कहा जाता है। इसे चेक-इन में जमा करने की इजाजत नहीं होती है।

पावर बैंक के लिए अंतरराष्ट्रीय नियम

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पोर्टेबल इलेक्ट्रिक उपकरणों को ले जाने के दिशा-निर्देश निर्धारित किए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के FAA (Federal Aviation Administration) ने साल 2015 में चेकिंग किए गए सामानों में अतिरिक्त लिथियम बैटरी ले जाने के खिलाफ चेतावनी जारी की थी। नियम के मुताबिक एयरलाइंस अब उड़ानों पर कुल 100WH से कम के दो पावर बैंक की अनुमति देती है, लेकिन वो कार्गों में नहीं बैक पैक सामानों के साथ।

क्यों कार्गों लगेज में बैन होता है पावर बैंक?

सुरक्षा के लिहाज से एयरलाइंस पावर बैंक को कार्गो लगेज के साथ ले जाने से मना करते हैं। दरअसल पावर बैंक में लिथियम सेल लगे होते हैं। लिथियम बैटरी के गर्म होने पर ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। यही एक कारण है कि प्लेन के कार्गो लगेज के साथ पावर बैंक को ले जाने की मनाही है। IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) ने साल 2017 में रिवाइज्ड रेग्युलेशन के मुताबिक लिथियम मेटल या लिथियम बैटरी को ट्रांसपोर्ट करने पर बैन लगा दिया है। दरअसल विमान का कार्गो इंजन के बिल्कुल पास होता है जिसकी वजह से इसमें गर्मी काफी ज्यादा होती है। गर्म होने की वजह से पावर बैंक के ब्लास्ट होने और विमान में आग लगने का खतरा बना रहता है।

Powerbank in Flight rules

पावर बैंक से फ्लाइट में हुई दुर्घटनाएं

रूस - 29 दिसंबर 2022 को ही मास्को डोमोड़ेदोवो एयरपोर्ट पर प्रस्थान के लिए तैयार एक रूसी कैरियर यूराल एयरलाइंस की एक फ्लाइट A321 में पावर बैंक की वजह से अचानक आग लग गई और पूरे केबिन में धुंआ भर गया। ऑपरेटिंग क्रू ने विमान को रोक दिया, और फिर आपातकालीन इन्फ्लेटेबल स्लाइड्स के माध्यम से हवाईजहाज पर सवार लोगों को बाहर निकाला।

चीन - फरवरी 2018 में चीन के दक्षिणी विमान ग्वांगझू से शंघाई के लिए उड़ान भरने से पहले अचानक से एक बैग में धुंआ निकलने लगा और फिर उसमें आग लग गई। उसके बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया। हालांकि, एयर होस्टेस ने समझदारी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। कुछ समय बाद जब इसकी जांच की गई तो मालूम चला कि एक यात्री के बैग में पावर बैंक रखा हुआ था, जो उस समय उपयोग नहीं किया जा रहा था। तब भी अचानक से उसमें आग लग गई। यह एक डोमेस्टिक फ्लाइट थी।

Recommended Video

America Flights पर लगा ब्रेक, NOTAM पर साइबर अटैक की आशंका, Joe Biden करायेंगे जांच | वनइंडिया हिंदी

वियतनाम - दिसंबर 2019 में मलेशिया के कुआलालंपुर से हांगकांग जा रही एयर एशिया की एक फ्लाइट में अचानक से विस्फोट हुआ। यह विस्फोट पावर बैंक के फटने के कारण बताया गया था। इसके बाद फ्लाइट की वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इसकी वजह से उड़ान AK130 पर सवार एक यात्री को चोटें भी आईं थी, बाकियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

ब्रुनेई - 2 जनवरी 2019 में सिंगापुर के एक अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स ने लिखा कि पावर बैंक के कारण हांगकांग से ब्रुनेई के 'बंदर सेरी बेगवान' शहर जा रही रॉयल ब्रुनेई एयरलाइंस की एक फ्लाइट में आग लग गई थी। हालांकि, क्रू मेंबर की सहायता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था।

यह भी पढ़ें: US Flights Grounded: किस तकनीकी खराबी ने रोक दी अमेरिका के विमानों की रफ्तार?

Comments
English summary
Powerbank in Flight what are rules for carry powerbank in airplane
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X