क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bilawal Bhutto: अंडे किलो में, और आलू दर्जन में बेचता है यह नेता! पढ़ें पाकिस्तानी पप्पू के कुछ मजेदार बयान

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो बोलने से पहले सोचते नहीं हैं। इसलिए पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया में उनका जमकर मजाक भी उड़ाया जाता है।

Google Oneindia News
Pakistan Bilawal Bhutto controversy some funny statements of Pakistani Pappu

Bilawal Bhutto Comments: भारत में ही नहीं, पाकिस्तान में भी बहुत से नेता ऐसे हैं जो नेता कम, कॉमेडियन ज्यादा हैं। चाहे वह मरियम नवाज शरीफ हो, जो अंडों को किलो के भाव से बेचती है और उनके 'चचाजान' प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनसे एक लेवल ऊपर के कॉमेडियन है। वो कब क्या बोल जाएं, उन्हें खुद भी पता नहीं चलता है। एक बार तो शहबाज ने बोलते-बोलते मेज पर रखे माइक को ही गिरा दिया। वैसे इन सभी में सबसे ऊपर नाम आता है, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रमुख और विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का।

हकीकत तो यह है कि बिलावल भुट्टो जरदारी जब भी किसी सभा के दौरान माइक पर बोलने आते है, तो लोग आनंद से उनको सुनते हैं, वह इसलिए नहीं कि वह जनता की कुछ बात करेंगे। दरअसल, लोग उन्हें इसलिए सुनते हैं क्योंकि गलती से ही सही, लेकिन उर्दू बोलने के चक्कर में वे कोई न कोई मजाकिया बात जरुर बोल जायेंगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है। सोशल मीडिया पर आपको बिलावल भुट्टो के कितने ही फनी वीडियो क्लीप मिल जायेंगे। जिसे सुन आप भी पेट पकड़कर हंसने लगेंगे।

पाकिस्तान में अंडे किलो से मिलते हैं!

बिलावल भुट्टो एकबार जनसभा को संबोधित कर महंगाई के मुद्दे पर तत्कालीन इमरान खान सरकार पर हमला बोल रहे थे। इस दौरान बिलावल, महंगाई के कारण अंडे, टमाटर की कीमत लोगों को बताने लगे। तभी उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई का आलम ऐसा है कि "अंडा 200 रुपये किलो, टमाटर 200 और आलू 100 रुपया दर्जन मिल रहा हैं।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर सालों से वायरल हो रहा है।

'इमरान खान आप चूहा नहीं रैट हो'

साल 2022 के मार्च महीने में जब पाकिस्तान की सियासत में उठा-पटक का दौर चल रहा था, तभी बिलावल भुट्टो का एक और मजेदार बयान वायरल हो गया। उन्होंने एक सार्वजनिक रैली के दौरान कहा कि "इमरान खान मर्द हो तो मुकाबला करो, हमें चूहे-चूहे कहने वाले चूहे भागते हैं मुकाबला करने से। इमरान तुम चूहा नहीं हो, इमरान आप रैट - ए रैट हो।" शायद बिलावल को पता नहीं कि अंग्रेजी के रैट का मतलब तो चूहा ही होता है!

'बारिश आता है, तो पानी आता है'

सोशल मीडिया पर बिलावल भुट्टो की सबसे ज्यादा खिंचाई इस बयान को लेकर हुई है। इमरान खान ने भी एकबार बिलावल के बयान पर जबरदस्त चुटकी ली थी। बिलावल भुट्टो ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा था कि "बारिश आता है, तो पानी आता है; और ज्यादा बारिश आता है, तो ज्यादा पानी आता है।" इसी पर इमरान खान ने एक सभा में चुटकी लेते हुए कहा कि यह कौन सा साइंस है, जो दुनिया नहीं जानती थी। बारिश होगी तो पानी ही आएगा।

'लवंगे-लवंगे, भुट्टो देना'

एक बार लाहौर में मीडिया से बातचीत करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि देखना पूरा लाहौर गूंज उठेगा, लवंगे-लवंगे, भुट्टो देना... फिर तुरंत माथे पर हाथ रखकर शर्मिंदगी वाली मुस्कान देते हुए हंसते है और बोलते हैं सॉरी, सॉरी। मेरे मुंह से भी कभी-कभी गलत हो जाता है।

खुद को फीमेल (female) होने का सर्टिफिकेट बांट दिया

बिलावल भुट्टो की उर्दू 'माशाल्लाह' है, यह बात पूरी दुनिया जानती है लेकिन क्या वे फिमेल है? ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि उन्होंने खुद ही अपने कई बयानों में अपना जेंडर ही चेंज किया हुआ है। वे अक्सर करता हूं की जगह करती हूं बोल देते हैं। यहां तक कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी ने भी एक बार कह दिया था कि बिलावल प्रचार करने जायेगी।

अपने दादा को ही बता दिया 'टिकट बेचने वाला'

आसिफ अली जरदारी पर पाकिस्तानी मीडिया में सिनेमा हॉल में टिकट बेचने का मजाक बनाया जाता है। तो एकबार बिलावल भुट्टो ने सार्वजानिक सभा को संबोधित करते हुए अपने पिता के ऊपर लगे दाग को मिटाने के लिए कहा कि "आरोप लगता है कि आसिफ अली जरदारी जगह-जगह जाकर सिनेमा के टिकट बेचता था। लेकिन मैं आपको बता दूं कि वे आसिफ अली जरदारी नहीं बल्कि अली जरदारी के वालिद थे।" यानी बिलावल ने अपने दादा को ही 'टिकट बेचने' वाला बता दिया।

इस्लामाबाद की 'कांपे' टांप गईं

इस्लामाबाद में एक भाषण के दौरान बिलावल भुट्टो ने ऐसी बात कही कि पूरे पाकिस्तान में सबसे ज्यादा इस पर मिम्स बन गए और कई दिनों तक बिलावल वहां ट्रेंड भी हुए। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि "आपका जोश और जज्बा इस्लामाबाद को हिला रहा है। इस्लामाबाद में कांपे टांप रही हैं।" दरअसल वे कहना चाहते थे 'टांगे' कांप रही हैं, लेकिन बिलावल की जबान "टांप" गई।

यह भी पढ़ें: नहीं रुक रही बिलावल की बदजुबानी, अब कहा- पीएम मोदी ने मुझे आखिर सही साबित कर दिया

Comments
English summary
Pakistan Bilawal Bhutto controversy some funny statements of Pakistani Pappu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X