क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसा क्‍या कर दिया नरेंद्र मोदी ने जो बन गए मिसाल

Google Oneindia News

गांधीनगर। बुधवार को नरेंद्र मोदी ने अपना जन्‍मदिन मनाया। अपनी मां के हाथ से लड्डू खाकर और 5001 रुपए उपहार के तौर पर लेकर उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन पूरा हो गया। मोदी की मां ने उन्‍हें जो 5001 रुपए दिए हैं वह भी उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर के बाढ़ पीड़‍ितों को दान कर दिए।

मोदी से अलग हमारे देश के कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्‍होंने हमेशा अपने बर्थडे को एक समारोह से कम अंदाज में सेलिब्रेट किया है। मायावती से लेकर सोनिया गांधी तक हर किसी की कोशिश रही है कि उनका जन्‍मदिन खास हो। इसे खास बनाने के चक्‍कर में टैक्‍सपेयर्स के पैसे को पानी की तरह बहा दिया जाता है।

ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं हैं कि कहीं न कहीं मोदी ने उन सभी नेताओं के सामने एक मिसाल पेश की है जो अक्‍सर अपने जन्‍मदिन के मौके पर अपने पास मौजूद ताकत का फायदा उठाने से नहीं चूकते।

एक नजर डालिए उन खास नेताओं पर जिन्‍होंने अपने जन्‍मदिन के मौके पर करोड़ों रुपए खर्च करने में तनिक भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

 2003 में खर्च किए करीब 10 करोड़ रुपए

2003 में खर्च किए करीब 10 करोड़ रुपए

उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने वर्ष 2003 में जब अपना जन्‍मदिन मनाया था तो करोड़ों रुपए खर्च किए थे। लखनऊ के ला मार्टिनयर कॉलेज के ग्राउंड में उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में 3,000 मेहमानों को बुलाया गया था साथ ही 60 टन फूलों के साथ सजावट की गई थी। बताते हैं उनके जन्‍मदिन पर करीब 10 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

हर राज्‍य में होता है जश्‍न

हर राज्‍य में होता है जश्‍न

कांग्रेस अध्‍यक्षा सोनिया गांधी जरूर ही अपना जन्‍मदिन मनाने के पक्ष में न हो लेकिन उनके जन्‍मदिन के मौके पर हर राज्‍य में मौजूद कांग्रेस इकाई की ओर से विशाल जश्‍न का आयोजन होता है। इन आयोजनों पर करोड़ों रुपए भी खर्च किए जाते हैं।

काटा संसद के आकार का केक

काटा संसद के आकार का केक

तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने भले ही अपने जन्‍मदिन पर कोई बड़ा समारोह न करने की अपील की हो, लेकिन इस वर्ष फरवरी में जब उनका जन्‍मदिन समारोह हुआ तो उनके समर्थकों ने संसद के आकार का केक काटा। इस पर जयललिता ने कुछ भी नहीं कहा और उनको आलोचना का सामना करना पड़ा था।

लेसर शो और 3डी एनीमेशन से सजी शाम

लेसर शो और 3डी एनीमेशन से सजी शाम

डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने वर्ष 2007 में जब अपना 84वां जन्‍मदिन मनाया था तो उसकी खूब चर्चा हुई थी। इस दौरान एक खास लेसर शो और 3डी एनीमेशन शो का आयोजन हुआ था। इस पर लाखों रुपए खर्च किए गए थे। बताते हैं कि उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर एक बार लोगों को सोने की चेन तक गिफ्ट की थी।

 मां के निधन की वजह से नहीं मनाया जन्‍मदिन

मां के निधन की वजह से नहीं मनाया जन्‍मदिन

वर्ष 2011 में ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों में एक विशाल जीत हासिल की थी। इसके बाद सभी को उम्‍मीद थी कि वह जनवरी में अपना जन्‍मदिन ए‍क खास अंदाज में मनाएंगी। लेकिन उनकी मां का निधन हो गया और वह उनका जन्‍मदिन नहीं मनाया जा सका। लेकिन इससे पहले वह अपने पार्टी के सदस्‍यों के साथ अक्‍सर ही अपने जन्‍मदिन को काफी खास तरीके से मनाती आई हैं।

Comments
English summary
Narendra Modi celebrates birth day with a close and private meeting with his mother in Gandhinagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X