क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

My Voice: यूपी को सुरक्षित करो टीपू जी वरना यह टापू बन जायेगा

Google Oneindia News

my voice कॉलम में आज कोरिया की yeungnam university की असिस्टेंट प्रोफेसर रजनी राय ने यूपी के आलाकमान अखिलेश यादव के सामने हिंदुस्तानियों की नई परेशानी को रखा है। मूल रूप से यूपी की रहने वाली रजनी ने सीएम अखिलेश यादव से कहा है कि आज यूपी की इमेज लोगों के दिलों में ऐसी बन गई है जिसके हिसाब से अब हमें लोगों को यह कहने में शर्म आती है कि हम यूपी वाले हैं।

जब सीएम अखिलेश यादव ने यूपी की सत्ता संभाली थी तो लोगों को खासकर के देश के युवाओं को लगा था कि अब यूपी जाति और धर्म की राजनीति से बाहर निकलकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा लेकिन अफसोस आज यूपी विकास पर नहीं बल्कि असुरक्षा और लचर कानून-व्यवस्था के मार्ग पर आगे चल रहा है।

यूपी में चरमराई कानून-व्यवस्था

जिसकी वजह से आज के युवागण अब यूपी में बसना नहीं चाहते हैं, उन्हें लगता है कि यूपी में इंसान सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि यूपी के अलावा देश के और राज्य सुरक्षित हैं और उनकी कानून व्यवस्था काफी अच्छी है लेकिन फिर भी आज यूपी की छवि लोगों के दिलों में नकारात्मक हो चुकी हैं।

यूपी की छवि लोगों के दिल में निगेटिव

उन्हें लगता है कि उत्तर प्रदेश में अपराध का बोल-बाला है, इसलिए ना तो आज लोग तहजीब और अदाओं के शहर लखनऊ और मोक्ष प्रदान करने वाले वाराणसी में बसना चाहते हैं और ना ही लोग मोहब्बत की नगरी आगरा और संगम नगरी इलाहाबाद में घर बसाना चाहते हैं। यही हालत नोएडा और गाजियाबाद की भी है तो वहीं पश्चिमी यूपी के बारे में तो लोग सोचकर ही घबरा जाते हैं। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि यह हाल उनका है जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं।

आज लोग यूपी में बसना नहीं चाहते

इसलिए मैं सीएम अखिलेश यादव से गुजारिश करती हूं कि वो इस समस्या को जड़ से खत्म करें वरना कहीं ऐसा ना हो यूपी वाले यूपी छोड़कर देश के बाकी सारे हिस्सों में दिखायी दें और टीपू साहब का यह प्रदेश कहीं सिर्फ एक ऐसा टापू ना बन जाये जहां कोई नहीं ठहरना चाहता।

My Voice: स्मृति जी बच्चियों से पहले उनके मां-बाप के लिए भी खुलवाइये पाठशाला..

Disclaimer: My Voice में प्रकाशि‍त ये विचार वनइंडिया के नहीं, बल्क‍ि हमारे पाठक के हैं। यदि आप अपनी बात रखना चाहते हैं तो वनइंडिया को लिख भेजें [email protected] पर। सब्जेक्ट लाइन में My Voice जरूर लिखें। यदि आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो अपना मोबाईल नंबर ई-मेल करें, हम आपको कॉल करके आपके विचार लेकर प्रकाशित करेंगे।

Comments
English summary
Chief Minister Akhilesh Yadav has failed to ensure a safe environment for people, official crime data shows that UP stands out as a state with an apparently very high rate of crimes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X