क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज को जमानत, जानिये क्या है पूरा केस

Google Oneindia News

Jacqueline Fernandez: दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने कॉनमैन (ठग) सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ED द्वारा जांच किए जा रहे ₹200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दे दी है। यह फैसला न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सुनाया, जिन्होंने 10 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Jacqueline Fernandez case of Money Laundering

क्या है पूरा मामला

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ₹200 करोड़ रुपये की वसूली मामले से जुड़ी अभिनेत्री जैकलिन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 17 अगस्त 2022 को दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी के रूप में नामित किया गया था।

इससे पहले दायर चार्जशीट में जैकलिन का नाम नही था। ED द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद जैकलिन को कोर्ट ने तलब किया, जिसके बाद अभिनेत्री के वकीलों ने उसके लिए अंतरिम जमानत की गुहार लगायी।

पटियाला कोर्ट ने 26 सितंबर 2022 को जैकलिन को ₹50,000 के जमानत बांड पर अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था और अगली सुनवाई की तारीख 22 अक्टूबर 2022 तय कर दी। इस मामले को देख रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOWS) के एक वकील ने कोर्ट को बताया कि जैकलीन फर्नांडीज को पहले 29 अगस्त 2022 को जांच के लिए पेश होने के लिए बुलाया गया था। लेकिन वह पेश नहीं हुई थीं, इसलिए उन्हें जांच में शामिल होने के लिए एक नया समन जारी किया गया है। इसके बाद जैकलीन के वकीलों ने वादा किया कि वह अब जांच में सहयोग करेगी।

22 अक्टूबर 2022 की सुनवाई में दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी थी। कोर्ट ने ED को आरोप पत्र की प्रतियां और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों को प्रत्येक पक्ष को देने का आदेश सहित जमानत, अन्य लंबित याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर का दिन निर्धारित किया।

10 नवंबर 2022 को ₹200 करोड़ रुपये वसूली मामले में जैकलीन की जमानत अर्जी पर दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और जब जैकलिन का अस्थायी बांड खत्म हो गया, तो उन्होंने सामान्य जमानत के लिए याचिका दायर की, तब पटियाला कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से पूछा की उन्होंने अभी तक जैकलिन को गिरफ्तार क्यों नही किया।

कोर्ट ने जांच एजेंसी से यह भी पूछा कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किए बिना ही चार्जशीट दाखिल कर दी, तो अब वह उसकी जमानत का विरोध क्यों कर रही है? अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की जमानत अर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की कोर्ट में इस आधार पर खारिज कर दिया कि उसके देश छोड़कर भागने का खतरा है। कोर्ट ने इस मामले को यहीं रोकते हुए कहा कि अगली सुनवाई 24 और 25 नवंबर को होगी।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ और उसे आलीशान जिंदगी जीना बहुत पसंद था, इसी कारण उसने 17 वर्ष की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया। इसी के चलते सुकेश को अप्रैल 2017 में दिल्ली पुलिस द्वारा एक होटल से गिरफ्तार किया गया था, जिस पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के का आरोप था। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उसपर 15 FIR दर्ज है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह किसी आपराधिक मामले के लिए जेल में बंद थे और सुकेश ने केंद्रीय कानून मंत्रालय का अफसर बनकर शिवेंद्र की पत्नी अदिति को फोन कर कहा कि वह उनके पति को जेल से जमानत दिलवा सकता है। इसके लिए सुकेश ने अदिति से पैसा ठगना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे सुकेश ने अदिति से लगभग ₹200 करोड़ ले लिए।

क्या है जैकलिन और सुकेश की पूरी कहानी

जैकलीन फर्नांडीज मूलतः श्रीलंका से है और कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। साल 2018 में सुकेश जेल में बंद था और वहां से बाहर आते ही उसने अभिनेत्री जैकलीन के साथ अपनी अच्छी दोस्ती स्थापित कर ली।

दरअसल, जनवरी 2021 में टीवी एंकर रह चुकी पिंकी ईरानी के माध्यम से सुकेश ने जैकलिन तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन वह इस काम में असफल रहा। इसके बाद सुकेश ने शान और मुथातील नाम के दो लोगों से संपर्क साधा जोकि जैकलिन के हेयर स्टाइलिस्ट है। इस दौरान खबरों में यह भी आया था कि सुकेश ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय जैसे नंबर से फोन कर जैकलिन से बात की। इन सभी कोशिशों से सुकेश का जैकलिन से संपर्क बन गया था।

सुकेश ने शुरुआत में सन टीवी के मालिक, तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के भतीजे के रूप में खुद का परिचय जैकलिन को दिया। इसके बाद, सुकेश ने जैकलिन को बहुत से महंगे उपहार भेजें, जिन्हें जैकलिन ने अपने पास रख लिए। यहां तक कि उसने जैकलिन को वैलेंटाइंस डे पर एक बहुत महंगी रिंग भी भेजी। ED का मानना है कि यहीं से दोनों के संबंधों की शुरुआत हुई थी।

ED के अनुसार सुकेश ने जैकलिन को लगभग ₹7 करोड के उपहार दिए है। फरवरी 2021 से अगस्त 2021 तक सुकेश ने जैकलिन सहित उसकी मां, बहन, और भाई को भी महंगे उपहार भेजने शुरू कर दिए। सुकेश का दावा है कि उसने जैकलिन की मां को पोर्शे और माजराटी जैसी लग्जरी कारें गिफ्ट की, हालांकि जैकलिन ने सुकेश के इन सब दावों को ठुकरा दिया है। सुकेश ने अमेरिका में जैकलीन की बहन को $1,80,000 और ऑस्ट्रेलिया में उसके भाई को $50,000 की भारी-भरकम रकम भी भेजी थी।

जून 2021 में सुकेश और जैकलिन चेन्नई में मिले, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। 2 अगस्त 2021 को जैकलिन की फरमाइश पर सुकेश ने अद्वैता काला, जोकि एक लेखिका है, को भी ₹15 लाख भिजवाए थे।

7 अगस्त 2021 को सुकेश और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुकेश की गिरफ्तारी के बाद जैकलिन डर गई और उसने अपने और अपने करीबियों के फोन से सुकेश से संबंधित सारा डाटा डिलीट कर दिया।

15 अगस्त 2021 के आसपास सुकेश के घर पर छापेमारी की गयी और उसकी महंगी गाड़ियां और उसका बंगला सील कर दिया गया। इसी के बाद अद्वैता काला का स्टेटमेंट लिया गया और उसने जैकलिन से पैसे प्राप्त होने की जानकारी ED को दी। अगस्त 2021 के अंत में ED ने जैकलिन को पेश होने के लिए समन भेजा, जिसके बाद जैकलिन ने अद्वैता काला द्वारा दिए सभी बयानों से इंकार कर दिया। हालांकि, इसी दौरान, सुकेश ने अपने और जैकलिन के संबंधों के बारे में ED को सब बता दिया था।

20 अक्टूबर 2021 को जैकलिन और उनके हेयर स्टाइलिस्ट शान की ED के सामने दूसरी पेशी हुई, इसमें शान ने पिंकी, जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश के पूरे संबंधों का कच्चा चिट्ठा खोल दिया। 8 दिसंबर 2021 को ED ने जैकलिन का तीसरा स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया।

20 मई 2022 को अपने चौथे स्टेटमेंट के दौरान उसने ED के सामने यह कबूला कि उसने सुकेश के बारे में गूगल पर सर्च किया और फिर उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में पता चला। 27 जून 2022 को अपने पांचवी स्टेटमेंट के दौरान जैकलिन ने बताया कि सुकेश ने श्रीलंका में उसके लिए एक प्रॉपर्टी भी खरीदी है।

डांसर नोरा फतेही भी सुकेश के शिकंजे में फंसी थी

सुकेश ने भारतीय-मोरक्कन अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही को भी बहुत महंगे तोहफे भेजे थे। सुकेश ने नोरा के जीजा को एक बहुत महंगी BMW कार भी तोहफे में दी थी। नोरा ने दिल्ली पुलिस को दिए अपने बयान में यह भी बताया कि सुकेश की पत्नी लीना ने उन्हें एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने के लिए एक बहुत ही महंगा बैग और मोबाइल भी तोहफे में दिया।

नोरा ने पुलिस के सामने यह भी कबूला की उनकी सुकेश से व्हाट्सएप पर बात हुई है लेकिन कभी रूबरू मिलना नहीं हुआ। दिल्ली पुलिस ने नोरा को भी पूछताछ के लिए समन भेजे थे, जिनमें नोरा शामिल भी हुई। पुलिस ने बताया कि नोरा को सुकेश पर शक होने लगा था इसलिए उसने सुकेश से बात करना बंद कर दिया और उससे अपने संबंध तोड़ दिये थे।

यह भी पढ़ें: Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीस को राहत, कोर्ट से मिली जमानत

Comments
English summary
Jacqueline Fernandez case of Money Laundering
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X