क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Armed Forces: भारतीय सेना के तीनों अंगों में हुआ ‘अपग्रेडेशन’, महत्वपूर्ण रहा बिता साल

समय के साथ बदलती वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय सेना के तीनों अंगों – जल, थल और वायु ने अपनी सैन्य क्षमता को पहले से बेहतर किया है।

Google Oneindia News
indian army

Indian Armed Forces: पिछले दिनों भारतीय वायुसेना द्वारा ब्रह्मोस एयर-लॉन्च मिसाइल के उन्नत संस्करण (Advanced version) का सफल परीक्षण किया गया। सुखोई एसयू-30 लड़ाकू विमान से यह परीक्षण किया गया था। यह मिसाइल 400 किलोमीटर की रेंज में किसी भी लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है। सेना के अनुसार इस परीक्षण से वायुसेना ने SU-30MKI लड़ाकू विमान से लंबी दूरी पर जमीन या समुद्री लक्ष्य पर सटीक हमला करने में महत्वपूर्ण क्षमता हासिल कर ली है। बयान में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), बीएपीएल और एचएएल के समर्पित प्रयासों ने इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें- 'आपका 2023 शानदार हो', राष्ट्रपति मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने ऐसे दी देशवासियों को नए साल की बधाईइसे भी पढ़ें- 'आपका 2023 शानदार हो', राष्ट्रपति मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने ऐसे दी देशवासियों को नए साल की बधाई

यह एक ऐसी मिसाइल है जिसे पनडुब्बी से, पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी छोड़ा जा सकता है। रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया (NPO Mashinostroeyenia) और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया है। यह मिसाइल हवा में ही मार्ग बदल सकती है और चलते फिरते लक्ष्य को भी भेद सकती है। इसके अलावा, बीते साल में भारतीय सेना ने अपनी सैन्य क्षमता में भारी अपग्रेडेशन किये हैं। एक तरफ रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता कायम की है, वहीं दूसरी तरफ INS विक्रांत जैसा बड़ा युद्धक पोत भी भारतीय सेना ने अपने बेड़े में शामिल किया है।

INS विक्रांत उतरा समुद्र पर राज करने
सितम्बर 2022 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया। 40 हजार टन वजन वाला विमान वाहक जहाज INS विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर समुद्र के ऊपर तैरता एक एयरफोर्स स्टेशन है, जहां से फाइटर जेट्स, मिसाइलें, ड्रोन के जरिए दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद किया जा सकता है। दुनिया में केवल अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस के पास ही 40 हजार और इससे ज्यादा वजन वाले विमान वाहक जहाज का निर्माण करने की क्षमता है। INS विक्रांत से 32 बराक-8 मिसाइल दागी जा सकेंगी।

राफेल और सुखोई करेंगे दुश्मनों का सफाया
फाइटर एयरक्राफ्ट की बात की जाये तो भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल सात तरह के लड़ाकू विमान हैं जिसमें तेजस, मिराज 2000, मिग-29, मिग-21 और जेगुआर शामिल हैं। वायुसेना ने 15 दिसंबर 2022 को ट्वीट कर बताया कि फ्रांस से खरीदे गये 36 राफेल विमानों में से अंतिम विमान भी भारतीय सरजमीं पर उतर गया है। इसके साथ ही राफेल की खेप पूरी हो गई हैं। इनमें हेलमेट-माउंटेड विजन, रडार रिसीवर, 10 घंटे की उड़ान लायक ईंधन टैंक, उड़ान डेटा रिकॉर्डर, इन्फ्रा-रेड सर्च और ट्रैक सिस्टम और अपनी ओर आने वाली मिसाइलों को नष्ट करने जैसी तकनीकें शामिल हैं। वही, इंडियन एयरफोर्स के पास कुल 272 सुखोई-30 एमकेआई हैं। सुखोई-30MKI रूस के सुखोई-27 का अत्याधुनिक वर्जन है।

अग्नि 5 का सफल परिक्षण
भारतीय सेना ने अग्नि 5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण कर लिया है। यह भारत की सबसे लंबी दूरी की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर के आसपास है। अब यह मिसाइल पूरे एशिया, यूरोप, आधे से ज्यादा अफ्रीका सहित ऑस्ट्रेलिया तक मार कर सकती है।

बैलिस्टिक मिसाइल से लैस हुआ INS अरिहंत
अक्टूबर 2022 में परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से बंगाल की खाड़ी में सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का सफल परीक्षण किया गया था। इस परीक्षण के साथ भारत ने समुद्र के भीतर से परमाणु हमला करने में भी सफलता हासिल कर ली है। इस पनडुब्बी के आधुनिक संस्करण में कई परमाणु हथियार रखकर एक ही मिसाइल लॉन्च करके कई लक्ष्यों पर हमला किया जा सकता है।

शस्त्रों का निर्यात भी शुरू
आत्मनिर्भरता की तरफ़ बढ़ रहे भारत ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए हथियारों का निर्यात भी शुरू कर दिया है। फिलहाल भारत 75 देशों को हथियारों का निर्यात कर रहा है। जिन हथियारों को एक्सपोर्ट किया जा रहा है उनमें सबसे ज्यादा डिमांड सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस, अग्नि और पृथ्वी मिसाइल, पिनाका रॉकेट लॉन्चर, आकाश, अस्त्र और नाग मिसाइल, तेजस लड़ाकू विमान, ध्रुव और प्रचंड हेलिकॉप्टर और अर्जुन टैंक की हैं। सितंबर में भारत ने अर्मेनिया की सेना को पिनाका रॉकेट्स देने की भी अनुबंध कर लिया है। इसके साथ ही जनवरी 2022 में भारत ने फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल देने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।

सैनिकों के लिए 80 हजार बैलिस्टिक हेलमेट
एयरबोर्न हेलमेट में खराबी के कारण भारत सरकार ने सैनिकों के लिए 80 हजार बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने की अनुमति दे दी है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 22 दिसंबर 2022 को

Comments
English summary
Indian Armed Forces: All three wings of Indian army upgaraded in 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X