क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती की जानें तारीख, संदेश, कोट्स वाट्सअप स्‍टेटस

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, अप्रैल 26: हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती के तौर पर मनाया जाता है। इस वर्ष हनुमान जयंती मंगलवार 27 अप्रैल को पड़ रही है चूंकि राम भक्‍त हनुमान का जन्‍म मंगलवार को हुआ था इसलिए इस बार हनुमान जयंती और भी विशेष है। भगवान हनुमान को शिव भगवान का 11वां रूद्र अवतार के रूप में पूजे जाते हैं। रामायण में वर्णित है, हनुमान भगवान ने धरती से पाप और बुराई का अंत करने के लिए मां अंजनी के गर्भ से जन्‍म लिया जिन पर सभी देवताओ का आशीर्वाद था। इसलिए महावीर बजरंबली को अंजनीपुत्र के नाम से भी पूजा जाता है। सभी का संकट हरने वाले संकटमोचन हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था इसलिए इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। कोरोना काल में हनुमान जयंती पर हर बार की तरह बड़े-बड़े आयोजन तो नहीं होंगे लेकिन इस शुभ दिन के अवसर पर लोगों की रक्षा के लिए संकट को हरने वाले हनुमान भगवान के नाम से ये संदेश, विचार, और फोटो और कोट्स अपने चाहने वालों दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं!

1

1

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
जय बजरंगबली! हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

2
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं|
जय बजरंगबली!

3
जिनके मन में हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान...
जय श्रीराम... जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

4
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे|
जय बजरंगबली!
हनुमान जयंती 2021!

5
कण - कण में विष्णु बसें, जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे हनुमान।
जय बजरंगबली! हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

6

6

बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा हज़ार बार प्रणाम है।
जय बजरंगबली!

7
हनुमान तुम बिन राम अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
जय बजरंगबली! हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Jai Shree Hanuman - Jai Shree ram
8
बजरंगी अब तो कर दो मेरा जीवन पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
जय बजरंगबली!
9
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन...
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई
10
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूं लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सुत नाम...
Happy Hanuman Jayanti 2021

11

11

11
जिनके सीने में श्री राम हैं
जिनके चरणों में प्रभु का धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है
अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं...
हनुमान जयंती की बधाईयां...

12
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वही लगता है पहरा वीर हनुमान का।
जय बजरंगबली!
13
एक बार लो हनुमान का नाम
बनेंगे जीवन में हर बिगड़े काम|
जय बजरंगबली!

14
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, रामजी के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

15 जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

ये हैं असली हीरो...कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथhttps://hindi.oneindia.com/photos/real-heroes-helping-coronavirus-victims-61234.html
English summary
Hanuman Jayanti 2021: Date, Wishes, Quotes, Images, WhatsApp Status in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X