फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या: हर्ष फायरिंग में दूल्हे के चचेरे भाई 10 साल के मासूम की मौत, दो घायल

Google Oneindia News

अयोध्या। कोर्ट के तमाम निर्देशों के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शादी, जन्मदिन और फैमिली फंक्शन के दौरान खुशी में की गई फायरिंग अब कई लोगों की जिंदगियां छीन चुकी है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या का है, जहां एक बार फिर से कानून का मजाक बनाते हुए खुलकर हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग में 10 साल के एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

डीजे पर डांस के दौरान की हर्ष फायरिंग

डीजे पर डांस के दौरान की हर्ष फायरिंग


घटना अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के रामनगर धौराहरा गांव की है। यहां रहने वाले हृदय राम तिवारी के घर शादी के बाद रिसेप्सन समारोह चल रहा था। दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे। डीजे पर डांस चल रहा था। इसी दौरान रिसेप्सन समारोह में शामिल होने आए दूल्हे के भाई के दोस्त संदीप सिंह ने अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि संदीप नशे में धुत था और ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई बार फायर किए।

दूल्हे के चचेरे भाई की मौत

दूल्हे के चचेरे भाई की मौत

फायरिंग में एक गोली दूल्हे के चचेरे भाई 10 साल के आदित्य को लगी। गोली लगते ही खून से लथपथ आदित्य जमीन पर गिर पड़ा। समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में आदित्य को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से खुशी वाले घर में अचानक से मातम पसर गया। आदित्य के अलावा दो अन्य लोगों को भी गोली लगी थी। दूल्हे के चचेरे भाई अवनीश तिवारी के पेट में गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा एक अन्य अजय कुमार को गोली लगी थी, जिसकी हालत अब सामान्य है।

पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

समारोह में शामिल लोगों ने फायरिंग करने वाले युवक संदीप सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदीप के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 10 Cr देगा पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट, चेक भी सौंपा, VIDEOअयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 10 Cr देगा पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट, चेक भी सौंपा, VIDEO

Comments
English summary
10 year old boy died during harsh firing in ayodhya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X