क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैं कहूंगा जय श्रीराम, आप गोडसे मुर्दाबाद लिखकर दिखाओ तो...', कामरा ने VHP को दी चुनौती

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 सितंबर। गुरूग्राम में शो रद्द होन के बाद रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को विश्व हिंदू परिषद को एक खुला पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने विश्व हिंदू परिषद खुद को एक सच्चा भारतीय साबित करने की चुनौती दे डाली। कमरा विहिप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश में पूरी व्यवस्था उन्हीं की है। सब डरते हैं।

Kunal Kamra

17 और 18 सितंबर को गुरुग्राम सेक्टर 29 में स्थित स्टूडियो एक्सओ बार में कामरा का शो होना था। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शो रद्द करने की मांग की थी। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियो को ज्ञापन दिया गया था। हिन्दू दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने कहा कि यदि शो रद्द नहीं किया गया तो वे इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे। इससे शहर में तनाव पैदा हो सकता है। जिसके बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो रद्द कर दिया गया। विहिप कामरा पर हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाकर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगा रहा है।

गुरुग्राम में शो रद्द होने के बाद कमेडियन कामरा ने विहिप के नाम एक खुला पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा, "आपने मेरा गुड़गांव का शो धमकी देकर कैंसिल करवा दिया दिया। लेकिन उस बेचारे (अर्गनाइजर) को क्या दोष दोष दूं उसे तो बिजनेस करना है...।"

 कंकाल पर शराब डालकर डांस! अपने ही खा जाते डेड बॉडी, अंतिम संस्कार की रोंगटे खड़े कर देने वाली परंपराएं कंकाल पर शराब डालकर डांस! अपने ही खा जाते डेड बॉडी, अंतिम संस्कार की रोंगटे खड़े कर देने वाली परंपराएं

कामरा ने पत्र में वीएचपी को संबोधित करे हुए आगे लिखा, "अब तो सिस्टम तुम्हारा है...मेरे भगवान के बीच रिश्ते का वैसे तो मै कोई टेस्ट देना जरूरी तो नहीं समझता। लेकिन फिर भी एक टेस्ट देकर तुम्हारा टेस्ट लेता हूं। मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीताराम और जय राधाकृष्ण कहूंगा। अब तुम सच में भारत की संतान हो तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो। नहीं तो मैं समझूंगा तुम लोग हिंदू विरोधी और आतंक समर्थक हो। कहीं तुम गोडसे को भगवान तो नहीं मानते?......."

English summary
Stand-up comedian Kunal Kamra challenges VHP after the cancellation of Gurugram show
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X