क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाई तू जहां है वही ठीक है...KRK ने जेल से बाहर आते ही नेता बनने का किया ऐलान तो लोगों ने दिया ये रिएक्‍शन

भाई तू जहां है वही ठीक है...KRK ने जेल से बाहर आते ही नेता बनने का किया ऐलान तो लोगों ने दिया ये रिएक्‍शन

Google Oneindia News

मुंबई, 15 सितंबर: बॉलीवुड एक्‍टर और क्रिटिक कमाल आर खान जो KRK के नाम से जाने जाते हैं वो दस दिन तक जेल की हवा खाकर लौटे हैं। बॉलीवुड एक्‍टर और एक्‍ट्रेस पर बेबाकी से कमेंट कर आए दिन पंगा लेने वाले केआरके ने जेल से बाहर आते ही ट्टिटर पर बयानबाजी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर बम फोड़ते हुए उन्‍होंने कहा वो जल्‍द राजनीतिक पार्टी ज्‍वइन कर नेता बनने जा रहे हैं। जिसके बाद केआरके इस फैसले पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जानिए केआरके क्‍यों गए थे जेल

जानिए केआरके क्‍यों गए थे जेल

बता दें केआर को कुछ दिन पहले साल 2020 में कुछ आपत्तिजनक ट्वीट के एक मामले में पुलिस ने अरेस्‍ट करके जेल में डाल दिया था। 2020 के बाद से केआरके दुबई में रह रहे थे, 29 अगस्त को वो मुंबई एयरपोर्ट पर देखे जाने के बाद ही मलाड पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एक्ट्रेस ने शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्‍हें 10 दिनों तक जेल में भेज दिया गया था। 10 दिन तक सलाखों के पीछे रहने के बाद उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

केआरके ने कहा- सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं

केआरके ने कहा- सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं

जेल से बाहर आते ही पुराने अंदाज में केआरके ने सोशल मीडिया पर बयानबाजी शुरू कर दी और कहा कि देश में सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है अभिनेता नहीं। केआरके ने ट्टीट करते हुए लिखा - मैं जल्द ही राजनीति ज्वाइन करने की सोच रहा हूं, क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं।"

उर्मिला मातोंडकर क्‍या सचमुच में बच्‍चे की मां बन चुकी हैं ? एक्‍ट्रेस ने बताया सचउर्मिला मातोंडकर क्‍या सचमुच में बच्‍चे की मां बन चुकी हैं ? एक्‍ट्रेस ने बताया सच

 यूजर ने लिखा भाई तू जहां है वही ठीक है ..

यूजर ने लिखा भाई तू जहां है वही ठीक है ..

केआरके के ट्टीट करते ही लोग उस पर जमकर रिएक्‍शन देना शुरू कर दिया। कुछ लोग केआरके की टांग खिंचााई कर हर है तो कुछ लोग सजेस्‍ट कर रहे हैं उन्‍हें कौन सी पार्टी शामिल करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा भाई तू जहां है वही ठीक है .. वहां बैठ कर दीमक की तरह बॉलीवुड को खोखला करते रहो।

कुछ ने बायकॉट करने की धमकी दे डाली

वहीं एक ने लिखा आपको अलिखित नियम और शर्त पर जेल से रिहा किया गया था। बॉलीवुड में आपका उतना ही योगदान है जितना मोदी जी का रूस और यूक्रेन को युद्ध रोकने में रहा।" वहीं केआरके के इस नेता बनने के फैसले पर कुछ ने बायकॉट करने की धमकी दे डाली। वहीं एक ने कहा क्‍या आप सच में अभिनेता हैं।

Comments
English summary
KRK announced to become a leader as soon as he came out of jail, then people gave this reaction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X