क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करिश्‍मा-करीना के पापा रणधीर कपूर मां बबीता को अलग हुए हो चुके हैं 34 साल लेकिन नहीं लिया तलाक, जानें क्‍यों

रणधीर और बबीता को अलग हुए 34 साल हो चुके हैं लेकिन उन्होंने तलाक नहीं लिया, जानें क्‍यों

Google Oneindia News

मुंबई, 20 अप्रैल: पुराने जमाने की एक्‍ट्रेस बबीता ने 20 अप्रैल को अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। बबीता दो सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस करीना और करिश्‍मा कपूर की मां भी है। उनकी दोनों बेटियां आज उनका बर्थडे मनाने उनके घर भी पहुंची थीं। बबीता के पति रणधीर कपूर है जिनसे वो 34 साल से अलग होकर रह रही है, लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि 35 साल दोनों को अलग हुए हो चुका है लेकिन दोनों ने आपस में तलाक नहीं लिया है। कपूर परिवार की बहू होने के बावजूद उन्‍होंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत कष्ट में काटी।

1988 में दोनों अलग हो गए लेकिन तलाक नहीं लिया

1988 में दोनों अलग हो गए लेकिन तलाक नहीं लिया

रणधीर कपूर और बबीता बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं जिन्होंने शादी खत्म होने के बाद भी तलाक नहीं लिए और संबंधों में खटास जाने के बावजूद कई मौकों पर वो साथ नजर आए। रणधीर कपूर और बबीता की शादी 1971 में हुई थी, लेकिन कुछ मतभेदों के चलते 1988 में दोनों अलग हो गए लेकिन तलाक नहीं लिया।

मां बबीता ने दोनों बेटियों करीना और करिश्‍मा को पाला

मां बबीता ने दोनों बेटियों करीना और करिश्‍मा को पाला

रणधीर और बबीता के बीच की दूरियां आज भी जस की तस बनी हुई हैं। करीना कपूर ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि उनकी मां बबीता ने अपनी दोनों बेटियों - करिश्मा कपूर और करीना कपूर को अकेले दम पर पाला है और कपूर खानदान में पैदा होने के बावजूद उन्‍होंने एक नॉरमल जिंदगी बिताई। आइए जातने हैं रणधीर और बबीता ने तमाम मतभेदों के बावजूद तलाक क्यों नहीं लिया?

आलिया भट्ट की शादी के बाद उनके एक्‍स लवर को बधाई देना पड़ा भारी, जानें क्योंआलिया भट्ट की शादी के बाद उनके एक्‍स लवर को बधाई देना पड़ा भारी, जानें क्यों

पहली मुलाकात और पहली नजर का प्यार

पहली मुलाकात और पहली नजर का प्यार

रणधीर और बबीता पहली बार 1969 में मिले थे। उस समय रणधीर कपूर अपने पिता राज कपूर के साथ अपनी फिल्म 'संगम' के सेट पर गए थे। वहां मौजूद बबीता पर जब रणधीर की नजर पड़ी तो वह उन्हें ही देखता रहे। दोनों एक दूसरे को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे। दो साल तक दोनों का अफेयर चला जब बबीता को पता चला कि कपूर परिवार की बहू फिल्मों में काम नहीं कर सकती। यह जानकर बबीता चिंतित हो गई। वह अपना फिल्मी करियर नहीं छोड़ना चाहती थीं। उसने रणधीर कपूर से कहा कि या तो उससे शादी करो या उसे छोड़ दो।

तापसी पन्नू को शाहरुख खान की तापसी पन्नू को शाहरुख खान की "Dunki"फिल्‍म में मिला काम, एक्‍ट्रेस बोलीं अब लग रहा मैंने....

राज कपूर ने रणधीर-बबीता की शादी इस शर्त पर कराई थी

राज कपूर ने रणधीर-बबीता की शादी इस शर्त पर कराई थी


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणधीर कपूर ने यह सोचकर बबीता को परिवार से मिलवाने का फैसला किया कि वह जिस फिल्म में काम करेंगे उसमें बबीता को हीरोइन बना लेंगे। राज कपूर को बबीता के बेटे रणधीर के साथ काम करने से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन वह उसे अपनी बहू मानने को तैयार नहीं थे लेकिन बेटे के प्‍यार के आगे मजबूर होकर एक शर्त रखी गई थी कि शादी के बाद बबीता फिल्मों में काम नहीं करेंगी। बबीता रणधीर से बहुत प्यार करती थी और उसने खुशी-खुशी शर्त मान ली।

इस कारण से शुरू हुई थी दरार

इस कारण से शुरू हुई थी दरार

रणधीर कपूर और बबीता की शादी 6 नवंबर 1971 को हुई और 1974 में पहली बेटी करिश्मा का जन्म हुआ। जब रणधीर की फिल्में 1980 के दशक में फ्लॉप होने लगी थीं और वो फ्लॉप होने के कारण उनकी आर्थिक दिक्कतें भी शुरू हो गईं। रणधीर की एक भी फिल्म नहीं चल रही थी। इस वजह से रणधीर ने ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया और उन्होंने अपने अभिनय करियर पर ध्यान देना बंद कर दिया। इसका असर बबीता से उनकी शादी पर भी पड़ा। फिर 1987 में बबीता ने रणधीर कपूर से अलग होने का फैसला किया।

रणधीर ने बताई थी बबीता से अलग होने की वजह

रणधीर ने बताई थी बबीता से अलग होने की वजह


2017 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने खुलासा किया था बबीता और उनके बीच ज्यादा कुछ नहीं बदला है। वो 'बबीता मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। उसने मुझे दो प्यारे बच्चे दिए हैं। हम बड़े हो गए हैं और हमने अलग रहने का फैसला किया है। लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं हमने बच्‍चों के लिए कभी भी तलाक लेने की सोची ही नहीं।

बबीता ने अलग रहने का फैसला इसलिए लिया क्‍योंकि...

बबीता ने अलग रहने का फैसला इसलिए लिया क्‍योंकि...

रणधीर ने यह भी बताया था कि उन्होंने और बबीता ने अलग रहने का फैसला इसलिए लिया क्‍योंकि बबीता को उनका लाइफस्टाइल पसंद नहीं था। 'उसे (बबीता) को लगा कि मैं बहुत बुरा इंसान हूं, जो बहुत पीता है और देर रात घर आता है। यही उन्हें पसंद नहीं आया और मैं उनके अनुसार अपना जीवन नहीं जीना चाहता था। बेशक हमारी लव मैरिज हुई थी लेकिन वो मुझे वैसे ही स्वीकार नहीं कर पाई जैसे मैं हूं। लेकिन यह ठीक है। हमारे दो बच्चे हैं। बबीता ने उन्हें उसी तरह पाला और आज दोनों अपने करियर में सफल हैं। एक पिता के रूप में मैं और क्या मांग सकता था?'

Comments
English summary
Karishma-Kareena's father Randhir and mother Babita have been separated for 34 years but did not divorce, know why
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X