क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वरुण गांधी के 'देशद्रोही' वाले ट्वीट पर कंगना रनौत दे दिया जवाब, बोलीं- 'जा और रो अब...'

वरुण गांधी के 'देशद्रोही' वाले ट्वीट पर कंगना रनौत दे दिया जवाब, बोलीं- 'जा और रो अब...'

Google Oneindia News

मुंबई, 11 नवंबर: देश की आजादी को भीख में मिली बताने के बाद से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना रनौत के इस बयान के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। तो वहीं, आजादी को भीख बताए जाने वाले बयान पर बीजेपी नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी। जिसपर अब कंगना ने भी वरुण गांधी को जवाब दिया है।

1947 में मिली आजादी को कंगना ने बताया था 'भीख'

1947 में मिली आजादी को कंगना ने बताया था 'भीख'

कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में कंगना रनौता ने 'टाइम्स नाऊ के समिट 2021' बोलते हुए कहा, सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस, ये सभी जानते थे कि खून बहेगा लेकिन यह भी याद रहे कि कोई हिंदुस्तानी किसी हिंदुस्तानी का खून ना बहाए। यकीनन, उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी, जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।

कंगना के बयान पर वरुण गांधी ने जाहिर की नाराजगी

कंगना के बयान पर वरुण गांधी ने जाहिर की नाराजगी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान पर पीलीभीत जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर तीखी अपत्ति जताई। वरुण गांधी ने कंगना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,

कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?

सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोल

सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोल

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कंगना का वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'इसी लिए तो कहा था: "यदि शोहरत मिले तो सोनू सूद बनना, कंगना नहीं।" भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु सहित लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को भीख बताने वाली कंगना।' कई लोगों ने यूपीए शासन काल के दौरान उन्हें नेशनल अवॉर्ड को स्वीकार किए जाने पर भी सवाल खड़े किए थे। एक यूजर का कहना था कि यदि वह आजादी भीख थी तो आपने वह नेशनल अवॉर्ड क्यों लिया।

वरुण गांधी के ट्वीट पर कंगना रनौता ने दिया ये जवाब

वरुण गांधी के ट्वीट पर कंगना रनौता ने दिया ये जवाब

कंगना रनौता ने वरुण गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपना जवाब दिया है। यह जवाब कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है। कंगना ने बीजेपी नेता वरुण गांधी को जवाब देते हुए लिखा,

जबकि मैंने साफ-साफ 1857 में हुए देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र किया है जो कि असफल रहा। इसकी वजह से ब्रिटिशर्स की ओर से हमें काफी अत्याचार और क्रूरता झेलनी पड़ी। ...और फिर लगभग 100 सालों बाद हमें आजादी दी गई गांधी की भीख पर। जा और रो अब।

Recommended Video

Kangana Ranaut के बयान पर फिर मचा बवाल, इस बार एक्ट्रेस ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

देशद्रोह के तहत केस दर्ज करने की मांग

देशी की आजादी को भीख बताने पर कंगना के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत आम आदमी पार्टी नेता प्रीति शर्मा मेनन ने दर्ज कराई है। इस बारे में उन्होंने ट्विटर पर बताया है कि उन्होंने मुंबई पुलिस के सामने एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस से कंगना रनौत पर उनके देशद्रोही और भड़काऊ बयानों के लिए कार्रवाई का अनुरोध किया है। कंगना के खिलाफ देशद्रोह की धारा 124ए, 504 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग प्रीति ने की है।

ये भी पढ़ें:- 'वो आजादी नहीं, भीख थी', कंगना के बयान पर भड़के वरुण गांधी, बोले- इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?ये भी पढ़ें:- 'वो आजादी नहीं, भीख थी', कंगना के बयान पर भड़के वरुण गांधी, बोले- इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

Comments
English summary
Kangana Ranaut responded to Varun Gandhi's 'anti-national' tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X