क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kahani Ghar Ghar ki: 14 साल बाद टीवी पर ओम-पार्वती की वापसी, क्या होगा कमाल?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 जुलाई। एकता कपूर को टीवी की महारानी बनाने में स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'कहानी घर घर की' का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इस शो ने पूरे आठ साल तक दर्शकों को मनोरंजित किया। अपने शो के टाइटल के मुताबिक ये शो हर घर की कहानी बन गया था। आम दर्शकों के बीच शो के लीड करेक्टर ओम-पार्वती सबके चहेते बन गए थे। रिश्तों के प्यार और तकरार से सजे इस शो ने टीवी इंडस्ट्री को बहुत सारे मंझे हुए कलाकार भी दिए हैं लेकिन इस शो का लोगों के दिल-दिमाग पर इस कदर असर रहा है कि लोग आज भी इस शो के कलाकारों को उनके नाम से नहीं बल्कि उनके किरदारों से पहचानते हैं।

14 साल बाद टीवी पर वापसी

14 साल बाद टीवी पर वापसी

एकता कपूर का ये शो पूरे 14 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहा है अपने नए कलेवर में, फिलहाल इस शो में क्या पुराने ही कलाकार होंगे? या फिर शो नए चेहरों के साथ बनाया जाएगा? या फिर शो में ओम-पार्वती के रोल में एक बार फिर से साक्षी तंवर और किरण करमाकर नजर आएंगे, इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन शो की वापसी ने लोगों को शो के प्रति क्रेजी जरूर कर दिया है।

Prem Chopra: जानिए मशहूर खलनायक ने क्यों कहा- 'प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा... जिंदा हूं मैं'Prem Chopra: जानिए मशहूर खलनायक ने क्यों कहा- 'प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा... जिंदा हूं मैं'

दूसरा पार्ट लोगों को भाएगा या नहीं?

दूसरा पार्ट लोगों को भाएगा या नहीं?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो की स्टारकास्ट फाइनल हो गई है। मालूम हो कि एकता इससे पहले अपने हिट शो 'कसौटी जिंदगी की', 'कवच' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' का पार्ट 2 लेकर आ चुकी हैं, हालांकि ये तीनों ही शो अपने पहले सीजन की तरह कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में 'कहानी घर घर की' का दूसरा पार्ट लोगों को भाएगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

शो का अंतिम प्रसारण 9 अक्टूबर 2008 को हुआ था

शो का अंतिम प्रसारण 9 अक्टूबर 2008 को हुआ था

आपको बता दें कि इस शो का पहला एपीसोड 16 अक्टूबर 2000 को स्टार प्लस पर रात दस बजे प्रसारित हुआ था। शो का अंतिम प्रसारण 9 अक्टूबर 2008 को हुआ था। बीच में शो में 18 साल का लीप भी दिखाया गया था।

इस शो ने रचा था इतिहास

इस शो ने रचा था इतिहास

शो में मुख्य कलाकार के तौर पर साक्षी तंवर, किरण करमरकर, लिली पटेल, ज्योत्स्ना कार्येकर, दीपक काजीर, नयन भट्ट ,नीलम मेहरा, अरुणा ईरानी,संजीव त्यागी, रिंकू धवन और अनूप सोनी रहे तो वहीं इसका निर्देशन अरविंद बब्बल, अनिल कुमार, भरत भाटिया, राकेश मल्होत्रा, राजेश बब्बर, रवीन्द्र गौतम, संतोष कोल्हे, दीपक छावन, राजेश सेठी, आनन्द राउत, अजय विमल, आशीष श्रीवास्तव ने किया था।

 कास्टिंग songs भी काफी लोकप्रिय था

कास्टिंग songs भी काफी लोकप्रिय था

इस शो का कास्टिंग songs भी काफी लोकप्रिय था जिसके बोल निम्नलिखित हैं...

  • रिश्तों की पूजा जहां हो,
  • आदर बड़ों का जहां हो,
  • भीगे जो ममता का आंचल,
  • आंसू बने गंगा जल ,
  • हंसना हंसाना है , रोना रुलाना है,
  • खोना है पाना है, फिर मुस्कुराना है,
  • कहानी हर घर की, कहानी घर घर की !

Comments
English summary
Kahani Ghar Ghar Kii, a well-liked sitcom starring Sakshi Tanwar, is making a comeback on television. After 14 long years, the show that once dominated the TRP rankings is making a comeback. Om-Parvati return on TV after 14 years, what will be amazing?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X