क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सोच ईमानदार, काम दमदार' जावेद अख्तर को पसंद आया योगी का नारा, लेकिन कही ऐसी बात कि हो गए ट्रोल

'सोच ईमानदार, काम दमदार' जावेद अख्तर को पसंद आया योगी का नारा, लेकिन कही ऐसी बात कि हो गए ट्रोल

Google Oneindia News

मुंबई, 07 दिसंबर: मशहूर लेखक और कवि जावेद अख्तर हमेशा अपने विवादों और बेबाक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। जावेद अख्तर हमेशा से बीजेपी सत्ता के विरोध में ही बयान देते सुने गए हैं। सोशल मीडिया पर कई बार उनको बयानों को सराहा जाता है, तो वहीं कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। जावेद अख्तर के मंगलवार (07 दिसंबर) को किए ट्वीट को लेकर भी ऐसा ही हुआ है। जावेद अख्तर ने अपने एक ट्वीट में यूपी भाजपा के नारों की तारीफ की है लेकिन उनके साथ ही तंज भी किया है। अपने इस बयान को लेकर जावेद अख्तर को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपको योगी आदित्यानाथ का ये नारा 'सोच ईमानदार, काम दमदार' पंसद भी आया लेकिन फिर भी आपने ने तंज किया। आइए जानें आखिर क्या है पूरा मामला?

'सोच ईमानदार, काम दमदार' BJP के नारे में 3 उर्दू शब्द...'

'सोच ईमानदार, काम दमदार' BJP के नारे में 3 उर्दू शब्द...'

जावेद अख्तर ने मंगलवार (07 दिसंबर) की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि यूपी बीजेपी के नारे 'सोच ईमानदार, काम दमदार' में चार शब्द में तीन उर्दू शब्द हैं, ईमानदार काम और दमदार।'' सोशल मीडिया यूजर्स को ये तारीफ भरा तंज पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट के नीचे कमेंट कर जावेद अख्तर की आलोचना की है। जावेद अख्तर का ये ट्वीट वायरल हो गया है, महज 2 घंटे में इसपर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और डेढ़ हजार से अधिक रिट्वीट हैं।

''यही फर्क है आपकी और BJP की विचारधारा में सर जी''

''यही फर्क है आपकी और BJP की विचारधारा में सर जी''

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''यहीं तो फर्क हैं आप की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा में सर जी। वो यह शब्द लिखकर भी भाषा का दंभ नहीं करते उन्हें पता है सब भारत का हैं सब भारतीय हैं। आप सब चीज में उर्दू, इस्लाम और अपना दंभ जो खोज लेते हो सर जी।''

एक अन्य यूजर ने लिखा, ''सर दी सर जी उर्दू एक भारतीय मूल की भाषा है। इसका दूसरा नाम है हिन्दुस्तानी है। जो हमारे देश का है और हमको उसपर गर्व है।''

Recommended Video

Uttar Pradesh में BJP के Slogan सोच ईमानदार काम दमदार पर Javed Akhtar ने क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
'जावेद सर, क्या साबित करना चाहते हैं उर्दू भारत की नहीं है...'

'जावेद सर, क्या साबित करना चाहते हैं उर्दू भारत की नहीं है...'

एक अन्य यूजर ने लिखा, ''जावेद सर, आप क्या साबित करना चाहते हैं??? क्या आप कह रहे हैं कि उर्दू भारत का हिस्सा नहीं है ?? सोच बदलो तबी बढ़ेगा भारत...उर्दू और हिंदी 1400 ई. से भारत की भाषा है। आज इन दोनों का मिश्रण पूरे भारत में बोली जाती है।''

एक यूजर ने लिखा, ''आपको (जावेद अख्तर) अदूरदर्शिता के कारण नारे में केवल 3 उर्दू शब्द दिखाई दे रहे थे। हमे केवल 3 नहीं बल्कि कई विकास परियोजनाओं को पूरा होते हुए देख सकते हैं और उनसे उर्दू भाषी और हिंदी भाषी दोनों लोगों को लाभ हो रहा है।''

ये भी पढ़ें- 'RSS की तालिबान से तुलना, हिंदू संस्कृति का अपमान है', जावेद अख्तर के बयान पर शिवसेना भड़कीये भी पढ़ें- 'RSS की तालिबान से तुलना, हिंदू संस्कृति का अपमान है', जावेद अख्तर के बयान पर शिवसेना भड़की

एक यूजर ने जवाब दिया, 'तो क्या हुआ? उर्दू एक भारतीय भाषा है. इससे आप क्या साबित करना चाहते हैं?'

तालिबान की आलोचना करते हुए हिन्दू पर जावेद अख्तर ने साधा था निशाना

तालिबान की आलोचना करते हुए हिन्दू पर जावेद अख्तर ने साधा था निशाना

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जावेद अख्तर ने तालिबान की आलोचना करते हुए आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद पर निशाना साधा था। जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना हिन्दुत्व और हिन्दू संस्कृति से जोड़ा था। जिसकी शिवसेना ने आलोचना की थी। शिवसेना ने सामना में लिखा था., तालिबान और हिन्दुत्व को जोड़ना हिन्दू संस्कृति का अपमान है। हालांकि उसके बाद जावेद अख्तर ने सफाई देते हुए कहा था कि हिन्दू दुनिया भर में सबसे अधिक उदार और सहिष्णु हैं।

Comments
English summary
Javed Akhtar Troll on tweet over UP BJP slogan has out of four three urdu words
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X