क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आलिया भट्ट को भी किए गए वाहियात कमेंट, झल्‍लाकर बोलीं- तुम पैदा भी तो इसी की वजह से हुए हो

Google Oneindia News

मुंबई, 01 अगस्‍त: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा की खूबसूरत टेलेन्‍टेड एक्‍ट्रेस में शुमार हैं। रणबीर कपूर से शादी के चंद महीने बाद ही आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं। हालांकि प्रेगेनेंसी में भी आलिया अपने प्रोजेक्‍ट्स को लेकर बिजी हैं। जल्‍द ही आलिया भट्ट की डॉर्लिंग फिल्‍म रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म के संबंध में दिए इंटरव्‍यू के दौरान आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि वो सामान्य तौर पर कैजुअल सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा है जिसे सुनकर वो काफी गुस्‍से में भी आ गई।

कैजुअल सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा

कैजुअल सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा

आलिया भट्ट ने कैजुअल सेक्सिज्म का सामना करने के बारे में खुलकर बात कतरे हुए बताया कि उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग में और सामान्य तौर पर कैजुअल सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा है। हालांकि इन कॉमेंट्स को सुनकर उन्हें सेक्सिज्म का पता नहीं चला लेकिन बाद में पता चला।

डार्लिंग्स के प्रचार के समय आलिया ने किया ये खुलासा

डार्लिंग्स के प्रचार के समय आलिया ने किया ये खुलासा

बता दें डार्लिंग्स जो एक डार्क कॉमेडी है जिसमें आलिया एक ऐसी महिला की भूमिका में नजर आएंगी जो घरेलू शोषण के बाद अपने पति से बदला लेती है। इस इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि कैसे महिलाओं को समाज में बुरी चीजों को सहन करना सिखाया जाता है। उन्‍होंने तभी ये खुलासा किया कि कैसे उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भी कई मौकों पर सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा।

अगर हीरो फोन करके रात को बुलाए तो.... मल्लिका शेरावत ने किया अपने करियर से जुड़ा बड़ा खुलासाअगर हीरो फोन करके रात को बुलाए तो.... मल्लिका शेरावत ने किया अपने करियर से जुड़ा बड़ा खुलासा

अब मैं बहुत ज्यादा संवेदनशील हूं

अब मैं बहुत ज्यादा संवेदनशील हूं

यह पूछे जाने पर कि क्या वह साथी महिला निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर की तरह कैजुअल सेक्सिज्म का शिकार हुई हैं? आलिया ने इस प्रश्‍न का जवाब देते हए कहा

मुझे लगता है कि समय-समय पर मैंने कैजुअल सेक्सिज्म सामना किया है। कई बार मैंने ध्यान नहीं दिया। बाद में सोचती हूं 'हे भगवान, यह एक ऐसी सेक्सिस्ट कमेंट था। इसलिए अब मैं बहुत ज्यादा संवेदनशील हूं।

ब्रा छिपाने के लिए कमेंट किया जाता है

ब्रा छिपाने के लिए कमेंट किया जाता है

आलिया ने बताया कैसे अनचाहे सेक्सिस्ट कमेंट उन्हें गुस्सा दिलाती हैं। आलिया ने कहा उन्‍हें तब भी गुस्‍सा आता है जब महिलाओं को उनकी ब्रा छिपाने के लिए कमेंट किया जाता है।

आपकी ब्रा बिस्तर पर नहीं होनी चाहिए,छुपाएं क्‍यों ?

आपकी ब्रा बिस्तर पर नहीं होनी चाहिए,छुपाएं क्‍यों ?

आलिया ने कहा

जब लोग ये बेतरतीब बातें कहते हैं तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। जैसे 'आपकी ब्रा बिस्तर पर नहीं होनी चाहिए, ब्रा छुपाएं। इसे छुपाएं क्यों? यह कपड़े हैं, आप अपना अंडरवियर चमका रहे हैं मैं कुछ नहीं कह रहा हूं। ऐसा नहीं है कि यह मेरे साथ हुआ है, लेकिन एक निश्चित समझ है कि एक महिला के रूप में आपको बहुत सी चीजों को कैसे छिपाना चाहिए।

तुम पैदा भी तो इसी वजह से हुए हो

तुम पैदा भी तो इसी वजह से हुए हो

आलिया ने कहा

लोग कहते हैं इतनी सेंसेटिव मत बनो, तुम इतनी सेंसेटिव हो रही हो, क्या तुम्हें पीरियड्स हुआ है। मैं कहती हूं, सेंसेटिव नहीं हो रही हूं और पीरियड्स में हूं भी तो क्या? तुम पैदा भी तो इसी वजह से हुए हो क्योंकि औरतों को पीरियड्स होता है।

5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ डार्लिंग्स

5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ डार्लिंग्स

डार्लिंग्स, जिसमें शेफाली शाह और विजय वर्मा भी हैं। ये फिल्‍म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। यह आलिया भट्ट की पहली प्रोडक्शन फिल्म है, जिसे उनके बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस और शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित किया गया है।

Comments
English summary
Indecent comments made to Alia Bhatt, anger of the actress erupted – you are born because of period
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X