क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैं फाइनेंशियली इन्‍डीपेन्‍डेन्‍ट नहीं हूं ....अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता बच्‍चन का बड़ा खुलासा

I am not financially independent.... Big disclosure of Amitabh Bachchan's daughter Shweta Bachchan

Google Oneindia News

मुंबई, 24 सितंबर: बॉलीवुड एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता बच्‍चन के बारे में अगर ये कहा जाए कि वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं तो इस पर आपको यकीन नहीं होगा। हालांकि ये ही सच है जिसका खुलासा खुद बिग बी की बेटी श्‍वेता बच्‍चन ने अपने एक इंटरव्‍यू में किया है।

मैं फाइनेंशियली इन्‍डीपेन्‍टेन्‍ट नहीं हूं

मैं फाइनेंशियली इन्‍डीपेन्‍टेन्‍ट नहीं हूं

प्रोफेशनल मॉडल, कॉलमिस्‍ट और राइटर होने के साथ एक बिजनेसवुमेन के रूप में काम कर चुकी श्वेता बच्चन ने हाल ही में ये बोल कर हैरान कर दिया है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्‍वेता बच्‍चन ने कहा आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने ये भी कहा वह एक महत्वाकांक्षी व्‍यक्ति भी नहीं हैं लेकिन वो जहां हैं उससे संतुष्ट हैं।

मैं चाहती हूं मेरे बच्चे फाइनेंशियली रूप से स्‍वतंत्र बनें

मैं चाहती हूं मेरे बच्चे फाइनेंशियली रूप से स्‍वतंत्र बनें

ये बात कहते हुए श्‍वेता ने कहा कि मैं फाइनेंशियली इन्‍डीपेन्‍डेन्‍ट नहीं हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा एक अलग रास्ता चुनें और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करें। यानी स्‍वयं को फाइनेंशियली रूप से खुद को सिक्‍योर करें।

केबीसी 14 के सेट पर केबीसी 14 के सेट पर "हरम पैंट" पहन कर पहुंच गए थे अमिताभ बच्‍चन, अब बताई उसे पहनने की अजीब वजह

श्‍वेता बच्‍चन से पूछा गया था ये सवाल

श्‍वेता बच्‍चन से पूछा गया था ये सवाल

डेब्यू पॉडकास्ट व्हाट द हेल में श्‍वेता ने वित्तीय स्वतंत्रता पर चर्चा करते हुए ईटाइम्स को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने ये बात कही। उनसे पूछा गया कि क्‍या नव्या जब अब बड़ी हो रही हैं तो क्‍या आपने उन्‍हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व को समझाया है। उन्‍होंने जवाब दिया "दुर्भाग्य से मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हूं और मैं विशेष रूप से एक महत्वाकांक्षी नहीं हूं और मैं इसके बारे में मुझे कोई मलाल नहीं है, लेकिन यह वह नहीं है जो मैं अपने बच्चे के लिए चाहती हूं।"

वित्तीय सुरक्षा से जबरदस्त आत्मविश्वास मिलेगा

वित्तीय सुरक्षा से जबरदस्त आत्मविश्वास मिलेगा

श्‍वेता बच्‍चन ने आगे कहा

"जब मैं अपने बच्चे को स्कूल भेजती हूं, तो मैं उसे एक ऐसे रास्ते पर खड़ा कर रही हूं, जहां मुझे उम्मीद है कि वह खुद को सहारा देने के लिए कुछ करेगी, और यह मेरे दोनों बच्चों, नव्या और अगस्त्य के लिए मेरी एकमात्र आवश्यकता है। मैं चाहूंगी कि मेरी बेटी को विशेष रूप से वित्तीय सुरक्षा मिले और मुझे लगता है कि यह अगर यह कुछ ऐसा है जो उसने अपने पिता के पैसे का उपयोग करने के बजाय अपने दम पर किया है तो उसे जबरदस्त आत्मविश्वास मिलेगा।"

श्‍वेता बच्‍चन के पति जाने माने बिजनेसमैन हैं

श्‍वेता बच्‍चन के पति जाने माने बिजनेसमैन हैं

गौरतलब है कि श्‍वेता बच्‍चन जाने माने बिजनेसमैन निखिल नंदा की पत्‍नी हैं दोनों की शादी फरवरी 1997 में हुई थी और उसी साल दिसंबर में बेटी नव्या नवेली नंदा और 2000 में बेटे अगस्त्य का जन्‍म हुआ था। वहीं उनकी तरह उनकी बेटी नव्‍या नवेली नंदा ने भी एक्टिंग को अपना करियर नहीं चुना। अपने पिता के नक्‍शेकदम पर चलते हुए वो एक बिजनेस इंटरप्‍योन्‍योर बन कर बिजनेस अपनी किस्‍मत अजमा रहीं हैं। वहीं उनका बेटा अगस्त्य अगले साल नेटफ्लिक्स फिल्म के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करेंगे।

Comments
English summary
I am not financially independent.... Big disclosure of Amitabh Bachchan's daughter Shweta Bachchan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X