क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आदित्य सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार पर मां का हुआ ऐसा हाल, रोते हुए कहा- मेरे बेटे का नाम खराब मत करो....

Aditya Singh Rajput Death News: आदित्य सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार पर उनकी मां उषा रापूत का रो रोकर बुरा हाल था। वह सबसे कह रही थी कि उनके बेटे और उनके परिवार का नाम खराब मत करो।

Google Oneindia News
aditya singh rajput

Aditya Singh Rajput Death News: दिवंगत एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की मौत का रहस्य इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनकी मौत को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। दावा किया जा रहा था कि ड्रग ओवरडोज की वजह से ही अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत हुई है। इसी बीच आदित्य की मां उषा राजपूत ने लोगों से अपील की है कि वह उनके बेटे और उनके परिवार का नाम खराब न करें। आपको बता दें कि आदित्य सिंह राजपूत की करीबी दोस्त सुबुही जोशी के अनुसार एक्टर की मौत गत 22 मई को मुंबई के ओशिवारा स्थित उनके फ्लैट के बाथरूम में गिरने से हुई है।

ड्रग्स की बात को मां ने नकारा
वहीं बेटे की मौत की खबर सुन मां उषा राजपूत गत 22 मई की देर रात ही दिल्ली से मुंबई पहुंची थीं। मां उषा राजपूत ने कहा कि उन्हें लोगों से कॉल और मैसेजेस मिल रहे थे कि उनके बेटे ने ड्रग्स ओवरडोज किया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। वहीं मीडिया में भी ड्रग्स ओवरडोज के चलते मौत होने का दावा किया जा रहा था। लेकिन मां ने इन सब बातों को सिरे से खारिज किया है।

बाथरूम में गिरने से हुई मौत
वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये तो पता चला है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत बाथरूम में गिरने की वजह से हुई है। आदित्य के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आदित्य बाथरूम में किस हालत में थे और कैसे गिर पड़े।

इसे भी पढ़ेंः मौत से 5 दिन पहले आदित्य सिंह राजपूत ने शेयर किया था ऐसा वीडियो, कहा था- खुशियां जरूरी हैं लेकिन.....इसे भी पढ़ेंः मौत से 5 दिन पहले आदित्य सिंह राजपूत ने शेयर किया था ऐसा वीडियो, कहा था- खुशियां जरूरी हैं लेकिन.....

मां ने कहा- मेरे बेटे का नाम खराब मत करो
आपको बता दें कि दिवंगत एक्टर आदित्य सिंह राजपूत के पिता नरेंद्र सिंह दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे। उनकी मौत 11 साल पहले ही हो चुकी है। वहीं आदित्य की मां दिल्ली सरकार प्रशासन में नौकरी करती थीं। ड्रग ओवरडोज की बात पर आदित्य की मां ने कहा है- इस तरह के दावे न करें। मेरे बेटे और मेरे परिवार का नाम बदनाम न करें। ये बिल्कुल सही नहीं है। मेरा बेटा बहुत ही अच्छा था।

आदित्य की आखिरी बार मां से हुई थी बात
आदित्य के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए मां ने कहा- सोमवार दोपहर को मैंने देखा कि मेरे बेटे के साथ मेरी पूरी चैट हिस्ट्री डिलीट हो गई थी। तकनीकी रूप से इतना समझदार न होने के कारण, मैंने उसे दोपहर 2.15 बजे के आसपास ये पूछने के लिए फोन किया कि क्या हुआ होगा। उसने मुझसे कहा कि व्हाट्सएप में कुछ समस्या हो गई है और वह मुझे फिर से मैसेज करेगा। हालांकि उसने अपनी हेल्थ को लेकर मुझसे कुछ नहीं कहा।

आदित्य ने मां को किया था मैसेज
आदित्य की मां ने कहा- इस बातचीत के थोड़ी देर बाद ही आदित्य ने आखिरी व्हाट्सएप मैसेज 'मम्मा' भेजा था। इसके साथ ही आदित्य ने अपनी मां को रेड हार्ट वाला इमोजी भी सेंड किया था। आदित्य की मां ने बताया- बेटे ने दोपहर करीब 2.25 बजे एक वॉयस नोट भी भेजा, जिसमें कहा गया था कि व्हाट्सएप के साथ एक समस्या है, लेकिन वह ऐप के जरिए बात कर सकती हैं। मैंने जवाब दिया था- ठीक है बेटा। मैंने बेटे को अपना जवाब दोपहर के 3.15 बजे दिया था जो मेरे बेटे ने नहीं पढ़ा था और न ही कभी पढ़ पाएगा।

आदित्य का अंतिम संस्कार
आदित्य की मां उषा राजपूत ने आगे बताया- गत सोमवार शाम करीब 4 बजे मुझे आदित्य के एक करीबी दोस्त का फोन आया जिसमें उसने उसके निधन की सूचना दी। मैं घबरा गई थी और कांप रही थी। मुझे अपना बैग पैक करने और मुंबई के लिए टिकट बुक करने में मदद करने के लिए एक पड़ोसी को बुलाना पड़ा था। वहीं गत मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद आदित्य का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। बाद में ओशिवारा श्मशान घाट में आदित्य का अंतिम संस्कार किया गया था।

इसे भी पढ़ेंः सामने आई आदित्य सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई, दोस्त ने बताया मौत से पहले एक्टर के साथ क्या हुआ थाइसे भी पढ़ेंः सामने आई आदित्य सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई, दोस्त ने बताया मौत से पहले एक्टर के साथ क्या हुआ था

Comments
English summary
condition of mother at aditya singh rajput funeral crying and said do not spoil my son name
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X