क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे नकुल कृष्णा ने दी पिता को मुखाग्नि

मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में केके के शव का अंतिम संस्कार हुआ। केके के बेटे नकुल कृष्णा ने पिता को मुखाग्नि दी।

Google Oneindia News

मुंबई, 2 जून: 'हम रहें या ना रहें कल....' जैसे शानदार गानों से लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर केके आज दुनिया से हमेशा के लिए रुख्सत हो गए हैं। वे अपने तमाम चाहने वालों से दूर चले गए हैं। मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ। केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। सिंगर के परिवार और फैंस ने नम आंखों से उन्हें आखिरी बाद अलविदा कहा। इस मुश्किल वक्त में सबकी आंखें नम हो गई हैं। केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस भी शामिल रहे। इस दौरान 'केके अमर रहे' के नारे भी लगे।

kk

आखिरी दर्शन को पहुंचे कलाकार
अंतिम संस्कार से पहले केके के आखिरी दर्शन के लिए बॉलीवुड जगत के कई कलाकार नम आंखों के साथ पहुंचे। इस दौरान उदित नारायण, श्रेया घोषाल, राहुल वैद्य, अभिजीत भट्टाचार्य, जावेद अली, हरिहरन और अलका याग्निक जैसे दिग्गज कलाकार उपस्थित रहे। इन सभी कलाकारों की आंखों में केके के जाने का गम साफ तौर पर नजर आ रहा था। ये पल वाकई तमाम लोगों के लिए मुश्किल भरा था। दिग्गज सिंगर्स के अलावा केके के करीबी लोग भी उन्हें अंतिम विदाई देते हुए नजर आए। इसके साथ ही कई कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये सिंगर केके को श्रद्धांजलि दी। इस समय हर कोई केके के जाने का गम बांट रहा था।

बेटे ने दी मुखाग्नि
केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ हमेशा के लिए पंचतत्वों में विलीन हो गए हैं। सिंगर के बेटे नकुल कृष्णा ने पिता को मुखाग्नि दी। केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस भी शामिल रहे। इस दौरान 'केके अमर रहे' के नारे भी लगे।

शव का हुआ पोस्टमार्टम
बुधवार को कोलकाता में सिंगर के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई थी। खबर के मुताबिक पुलिस ने जो रिपोर्ट सौंपी, उसमें सिंगर की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि सिंगर को पहले से ही हार्ट से संबंधित समस्याएं थीं, जिनकी वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।

दो लाइव कॉन्सर्ट्स के लिए पहुंचे थे केके
बताते चलें कि केके पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपने दो लाइव कॉन्सर्ट्स के लिए पहुंचे थे। दूसरा कॉन्सर्ट जिस कॉलेज में हुआ, वहां के ऑडिटोरियम में क्षमता से दोगुने लोग पहुंच गए, जिसके चलते वहां गर्मी बढ़ गई। इसके बाद केके को कई बार अपना पसीना पोंछते हुए देखा गया। इसके साथ ही वे एसी ना चलने की शिकायत भी कर रहे थे। इन कॉन्सर्ट के बाद वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद केके का कोलकाता के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम में पोस्टमार्टम हुआ।

केके के निधन से फैंस में छाई मायूस
केके के निधन के बाद से पूरे संगीत जगत में मायूसी छा गई। उनके अपनों और फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि केके अब उनके बीच नहीं रहे। सिंगर के निधन पर पीएम मोदी समेत पूरे बॉलीवुड ने शोक व्यक्त किया है। मुंबई में केके का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां कईं दिग्गज कलाकारों ने उनके आखिरी दर्शन किए।

ये भी पढ़ें : केके की मौत पर डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा, वक्त पर मिलता CPR तो बच सकती थी जानये भी पढ़ें : केके की मौत पर डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा, वक्त पर मिलता CPR तो बच सकती थी जान

Comments
English summary
Bollywood superhit singer KK has been merged in Panchatatva. The son lit the fire to the father.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X