क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान को सांप ने कैसे काटा? एक्टर ने खुद दिया इसका जवाब

Google Oneindia News

मुंबई, 27 दिसंबर। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का आज जन्मदिन है, उनके चाहने वाले रात 12 बजे के बाद से ही उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं लेकिन जन्मदिन से पहले सलमान खान के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी, जिसकी वजह से उन्हें 6 घंटे अस्पताल में रहना पड़ा। दरअसल सलमान को शनिवार देर रात एक सांप ने काट लिया था, जिसकी वजह से वो अस्पताल पहुंचे थे। सलमान के साथ ये हादसा उनके पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर हुआ, जहां वो अपनी फैमिली संग क्रिसमस और अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे थे।

सलमान ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी

सलमान ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी

सलमान को सांप काटा है, ये बात सामने आते ही हड़कंप मच गया और उनके फैंस में खलबली मच गई, हालांकि अस्पताल में 6 घंटे व्यतीत करने के बाद सलमान को छुट्टी मिल गई और वो अपने फार्म हाउस वापस आ गए और इस वक्त अपने परिवारवालों संग ठीकठाक से हैं। अपने फैंस की चिंता को देखते हुए अब सलमान ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी है और इस पूरे किस्से के बारे में जानकारी दी है।

लिएंडर पेस ने किया किम शर्मा को KISS, वायरल तस्वीर ने लगाई सोशल मीडिया पर आगलिएंडर पेस ने किया किम शर्मा को KISS, वायरल तस्वीर ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

मुझे तीन बार सांप ने काटा: सलमान खान

मुझे तीन बार सांप ने काटा: सलमान खान

सलमान ने कहा कि 'मेरे फार्महाउस में एक सांप घुस आया था, मैं उसे डंडे की मदद से बाहर ले गया लेकिन धीरे-धीरे वह मेरे हाथ पर चढ़ गया, मैंने उसे झटकने की कोशिश की लेकिन इसी बीच उसने मुझे तीन बार काट लिया, मुझे लगा कि वो विषैला था, मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा, वहां मैं 6 घंटे तक भर्ती रहा, फिलहाल अब मैं ठीक हूं और घर पर हूं।' आपको बता दें कि सलमान को काटने वाला सांप विषैला नहीं था इसलिए सलमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

करियर की शुरुआत फिल्‍म 'बीवी हो तो ऐसी' से हुई थी

करियर की शुरुआत फिल्‍म 'बीवी हो तो ऐसी' से हुई थी

आपको बता दें कि सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था। उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। उन्होंनें अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म 'बीवी हो तो ऐसी' में एक सहायक अभिनेता के तौर पर की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'मैंने प्‍यार किया' से, जो कि इनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के जरिए सलमान रातोंरात स्टार बन गए और इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बॉलीवुड को दी।

बॉलीवुड के भाईजान हैं सलमान खान

जिसमें 'हम आपके हैं कौन' , हम साथ-साथ हैं, 'तेरे नाम', 'वांटेड', पार्टनर, जानम समझा करो , प्यार किया तो डरना क्या, मैंने प्यार क्यों किया, 'बजरंगी भाईजान', 'दबंग', 'दबंग 2' , 'दबंग 3' , 'किक' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

सलमान हैं Bigg Boss

सलमान ने साल 2008 में सलमान ने टीवी शो '10 का दम' होस्ट किया था और उसके बाद साल 2010 में उन्होंने बिग-बॉस 4 होस्ट किया, जिसने उनकी लोकप्रियता में चौतरफा इजाफा कर दिया। इसके बाद सलमान ओर बिग बॉस दोनों एक-दूसरे के पर्यााय बन गए हैं, वो बिग बॉस के 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 सीजन को होस्ट कर चुके हैं और इस वक्त 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।

Comments
English summary
A snake had entered my farmhouse, I took it outside using a stick. Gradually it reached onto my hand. I then grabbed it to release, which is when it bit me thrice. It was a kind of poisonous snake. I was hospitalized for 6 hours...I am fine now: Actor Salman Khan on snake bite on his Birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X