दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कवर्धा: खाद नहीं मिला तो भड़का किसान, सोसाइटी में रखे कम्प्यूटर को तोड़ा, फिर बैठ गया अनशन पर

कबीरधाम (कवर्धा) जिले मेंं खाद के लिए बवाल जारी है। इस बीच खाद नही मिलने से एक किसान ने सोसायटी में घुसकर ऑफिस का कम्प्यूटर ही पटककर तोड़ दिया।और फिर सोसायटी के सामने अनशन पर बैठ गया।

Google Oneindia News

कवर्धा, 03 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक भड़का हुआ किसान इस कदर सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। की कर्मचारी भी बेबस लाचार होकर खड़े दिख रहे हैं। कबीरधाम (कवर्धा) जिले मेंं खाद के लिए बवाल जारी है। इस बीच खाद नही मिलने से एक किसान ने सोसायटी में घुसकर ऑफिस का कम्प्यूटर ही पटककर तोड़ दिया।

kisan kawardha

जानिए क्या पूरा मामला
कबीरधाम जिले के रणवीरपुर समिति में किसानों के बवाल के बाद यह पूरा मामला सामने आया है, जहां डीएपी खाद न मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। सोसायटी में तोड़फोड़ की गई। कम्प्यूटर सिस्टम उठाकर पटक दिए गए। आरोप है कि गोदाम में डीएपी खाद उपलब्ध होने के बाद भी कुछ खास लोगों को पहले खाद दिया जा रहा है। जबकि किसान लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।

सुबह से लाइन में खड़े थे किसान, नही मिला तो भड़के
किसानों से मिली जानकारी ने अनुसार सहकारी समिति रणवीरपुर के गोदाम 1 अगस्त को करीब 500 बोरी डीएपी खाद कि आपूर्ती की गई थी। खाद के लिए सुबह से ही किसानों की भीड़ लगने लगी। लाइन में लगकर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे। लेकिन पीछे समिति के कर्मचारी अपने चहेतों को डीएपी खाद पहले बांट रहे थे । लाइन में लगे किसानों ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की, और फिर गुस्साए किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।

khad kisan
सन्तोष ने गुस्से में तोड़ दिया कम्प्यूटर
इस सबके बीच एक किसान ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को अपशब्द कहते हुए, ऑफिस का कम्प्यूटर की जमीन पर पटककर तोड़ दिया और फिर सोसायटी के सामने अनशन पर बैठ गया, ग्राम जमुनिया से आए किसान संतोष धुर्वे ने सारी हदें पार करते हुए जमकर हंगामा मचाया। टेबल पर रखे कम्प्यूटर का मॉनिटर को तोड़ता देख कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए।
समिति प्रबन्धक का बयान सुनिए
रणवीरपुर समिति प्रबंधक विष्णु कौशिक का कहना है कि सोसायटी में 13 गांव के 2200 से अधिक किसान पंजीकृत हैं। समिति के जरिए अब तक 13 गांव के किसानों को 125.200 टन खाद का वितरण हो चुका है। 500 बोरी डीएपी खाद आई थी, वह भी बांट दिए हैं। हंगामे के वक्त वे सोसायटी में नहीं थे। जैसे-जैसे खाद आ रहा है, किसानों को मांग के अनुरूप दी जा रही है। तोड़फोड़ मामले में उन्होने कहा कि हो सकता है कि नशे की हालत में तोड़ दिया।
kisan kawardh.jpg

समिति प्रबंधक ने दर्ज कराया एफ.आई.आर.

कृषि उपसंचालक व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप में रणवीरपुर सहकारी समिति का निरीक्षण कर वहां मंगलवार को घटित घटना की पूरी जानकारी ली। जिसमे पाया कि जमुनिया निवासी भूतपूर्व सदस्य, संचालक मण्डल सेवा सहकारी समिति, रणवीरपुर संतोष धुर्वे द्वारा सोसायटी में रखे कम्प्यूटर को तोड़ा गया है एवं दुर्व्यवहार किया गया। किन्तु धुर्वे द्वारा पूर्व में ही खाद, बीज एवं उर्वरक का उठाव कर लिया गया है तथा स्वयं के लिए खाद उठाव के लिए नहीं आया था। जब इनके द्वारा समिति में कम्प्यूटर तोड़ा गया तो वहॉ पर उपस्थित कृषकों में किसी भी प्रकार का रोष नहीं था। इनके द्वारा अभद्र र्व्यवहार किया गया। जिसके कारण समिति प्रबंधक द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया है।

899 मी. टन खाद किसानों को वितरित, डीएपी का संकट
समिति प्रंबधक के अनुसार किसानों के लिए अब तक 437 मी.टन यूरिया, 231 मी.टन एस.एस.पी., 125 मी.टन डी.ए.पी., 110 मी.टन पोटास तथा 25 मी.टन एन.पी.के. इस प्रकार कुल 928 मी.टन उर्वरक की आपूर्ति की गई है। जिसमें 411 मी.टन यूरिया, 125 मी.टन डी.ए.पी., 227 मी.टन एस.एस.पी., 110 मी.टन पोटास, 25 मी.टन एन.पी.के. कुल 899 मी.टन वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में 25.20 मी.टन यूरिया, 4.35 मी.टन एस.एस.पी. कुल 29.55 मी.टन उर्वरक उपलब्ध है। मांग के अनुसार डीएपी की आपुर्ति कम हुई है।

Comments
English summary
Kawardha: Farmers furious due to lack of manure, broke the computer kept in the society, then sat on fast
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X