दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhattisgarh: खैरागढ और मोहला-मानपुर जिलों की शुरुआत करेंगे सीएम भूपेश, जानिए नए जिलों का समीकरण

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी माने जाने वाले राजनांदगांव जिले दो नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को अब पूर्ण जिले का दर्जा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों जिलों की सौगात क्षेत्र की जनता देंगे।

Google Oneindia News

राजनांदगांव, 01 सितम्बर। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी माने जाने वाले राजनांदगांव जिले दो नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को अब पूर्ण जिले का दर्जा मिल जाएगा। भव्य आयोजन के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले दो दिनों में इन दोनों जिलों की सौगात क्षेत्र की जनता को देंगे। इस बंटवारे से राजनांदगांव जिले के लोगों को दुख तो होगा लेकिन वही नए जिले बनने से खैरागढ़ और मानपुर मोहला जैसे सुदूर अंचलों के लोगों को राहत भी मिलेगी।

cm bhupesh
प्रदेश में होंगे अब 33 जिले
राजनांदगांव जिले से अलग होकर बनने वाले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी प्रदेश का 29वां और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई प्रदेश का 31वां जिला होगा। इस तरह छत्तीसगढ़ में कोई 5 नए जिलों को मिलाकर 33 जिले होंगे। जिलों के विकेंद्रीकरण से एक तरफ छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी वहीं एमएमसी से वनांचल की तस्वीर बदलेगी।

2 सितम्बर को मोहला-मानपुर 3 को खैरागढ
मुख्यमंत्री बघेल 2 सितम्बर को दोपहर 1 बजे मोहला के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 29वां जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 3 सितंबर को ही दोपहर 1 बजे खैरागढ़ में प्रदेश के नवगठित 31वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का विधिवत शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।

इन जिलों को आंकड़ों में समझें
नवीन जिला मोहला- मानपुर- चौकी में कुल ग्रामों की संख्या 499 है। यहां कि कुल जनसंख्या 2 लाख 83 हजार 947 है जिसमें अनुसूचित जनजाति की कुल जनसंख्या 1 लाख 79 हजार 662 जो जिले कि कुल जनसंख्या का 63.27 प्रतिशत है। जिले में राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या 13 है, कुल पटवारी हल्का नम्बर 89 है, ग्राम पंचायत की संख्या 185 है। जिला मोहला- मानुपर- चौकी में थानों की कुल संख्या 9 है। विधानसभा क्षेत्र 2 तथा कुल मतदान केन्द्र संख्या 497 है।

manpur mohla

खैरागढ में 3 नगरीय निकाय शामिल
केसीजी में जनसंख्या 3 लाख 68 हजार 444 है। कुल ग्रामों की संख्या 494 व 3 नगरीय निकाय हैं। दो उप खण्ड खैरागढ़ एवं गंडई-छुईखदान होंगे। 3 तहसील गंडई, छुईखदान, खैरागढ़ होंगे। वहीं 2 ब्लाॅक छुईखदान एवं खैरागढ़, 16 राजस्व निरीक्षक मंडल, 221 कुल ग्राम पंचायत हैं। दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को राजनांदगांव जिला मुख्यालय आने के लिए 40 किलोमीटर लंबी दूर का सफर तय करना होता है। ऐसे में नया जिला बन जाने से उन्हें राहत मिलेगी।

mohla-manpur

वन और खनिज संपदा से भरपूर हैं नए जिले
वन संसाधन के मामले जहां मानपुर मोहला सम्पन्न है वहीं खनिज संसाधनों के मामले में भी समृद्ध है, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। खैरागढ़ क्षेत्र में चूना पत्थर गौण खनिज उपलब्ध है। इसके साथ ही क्वार्टजाईट, सिलिका सेण्ड, ईट मिट्टी जैसे खनिज उपलब्ध हैं। छुईखदान क्षेत्र में मुख्य खनिज चूना पत्थर उपलब्ध है।

 Chhattisgarh: फिर सख्त नजर आये CM भूपेश, हड़ताली कर्मचारियों को दिया 2 सितंबर तक का अल्टीमेटम Chhattisgarh: फिर सख्त नजर आये CM भूपेश, हड़ताली कर्मचारियों को दिया 2 सितंबर तक का अल्टीमेटम

नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में होगा विकास
मोहला-मानपुर-चौकी क्षेत्र नक्सल गतिविधियों से प्रभावित रहा है। नए जिले बन जाने से शासन-प्रशासन इन क्षेत्रों में और निकट तक पहुंचेगा और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही विकास कार्यों की गति बढ़ेगी। मानपुर प्राकृतिक वन संपदा से परिपूर्ण है। यहां के सघन वनों में लघु वनोपज प्रचुर मात्रा में है। वहीं मोहला-मानपुर क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है।

English summary
Chhattisgarh: CM Bhupesh will start Khairagarh and Mohala-Manpur districts, know the equation of new districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X