दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कंझावला कांड: अंजलि के घर पर हुई चोरी, परिजनों ने निधि पर लगाया आरोप

कंझावला मामला सुलझने की बजाए उलझता ही जा रहा है। अब अंजलि के घरवालों ने आरोप लगाया कि उनके घर पर चोरी हुई है।

Google Oneindia News

theft

कंझावला मामले में मृतक अंजलि के घर वालों ने अब निधि पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके घर पर चोरी हुई है। साथ ही ये सवाल पूछा कि आखिर कल उनके घर के पास पुलिस की तैनाती क्यों नहीं हुई थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम अंजलि के घर पहुंचकर जांच कर रही है। अभी ये पता नहीं चल पाया कि घर से क्या-क्या सामान गायब हुआ है, लेकिन घर वालों ने ये आरोप लगाया कि निधि अपना सामान उनके घर में रखवाना चाहती है।

अंजलि की परिजन अनु ने कहा कि पड़ोसियों ने चोरी के बारे में बताया था। ये निधि की साजिश है। वो पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है। पुलिस 8 दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी? हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि घर से सामान चोरी हुआ है या किसी ने वहां पर कुछ रखा है। दिल्ली पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही। साथ ही अंजलि के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

घटना की रात निधि के साथ थी अंजलि
आपको बता दें कि 31 दिसंबर को अंजलि और निधि दोनों साथ में ही थे। वो रोहिणी के एक होटल में गए। निधि ने ये दावा किया था कि उस रात अंजलि ने शराब पी रखी थी। वो बार-बार स्कूटी चलाने की जिद कर रही थी। ऐसे में उसे पीछे बैठना पड़ा। कार की टक्कर के बाद वो नीचे गिर गई, जबकि अंजलि को कार घसीटते हुए ले गई। हालांकि उसके आरोपों को अंजलि के परिवारवालों ने खारिज किया है।

'5 आरोपी जानते थे कि अंजलि कार के नीचे फंसी है...', कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा'5 आरोपी जानते थे कि अंजलि कार के नीचे फंसी है...', कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

गिरफ्तार हो चुकी है निधि
निधि को 2020 में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीसी) अधिनियम के तहत आगरा में एक ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। निधि को तेलंगाना से गांजा ले जाने के आरोप में आगरा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था। इस केस में वो जमानत पर बाहर है।

Recommended Video

Kanjhawala Case में Arvind Kejriwal बोले- फांसी हो, BJP नेता के नामपर जमकर बवाल | वनइंडिया हिंदी

English summary
Kanjhawala incident theft at Anjali house Accused on Nidhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X