दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jacob and Co. की 28 करोड़ की वॉच के साथ पकड़ाया यात्री, जानें आखिर क्यों इतनी महंगी होती हैं ये घड़ियां

Google Oneindia News

इंदिरा गांधी एयरफोर्ट पर एक्साइज डिपार्टमेंट ने एक यात्री को 7 महंगी घड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है। घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। यात्री के पास से एक हीरा जड़ित सोने का ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 प्रो भी जब्त किया गया है। जब्त हुए कुल सामानों की कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार 864 रुपए है। यात्री के पास जो घड़ियां बरामद की गई हैं, वो जैकब एंड कंपनी ब्रांड की हैं। फिलहाल आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

passenger watch

अधिकारियों के मुताबिक आरोपी भारतीय यात्री दुबई से फ्लाइट संख्या EK 516 में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। एपीआईएस प्रोफाइलिंग के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, बरामद वस्तुओं को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसके द्वारा किया गया अपराध गैर-जमानती अपराध 135 के तहत आता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये घड़ियां इतनी महंगी क्यों होती हैं? तो आइए बताते हैं यहां......

इस वजह से महंगी होती हैं जैकब एंड कंपनी की घड़ियां
जैकब एंड कंपनी उन कुछ ब्रांडों में से एक है, जिनके पास उच्च और बढ़िया गहने और उच्च कीमत की घड़ियां बनाने का लाइसेंस है। अधिकतर अरबपति इसी ब्रान्ड की घड़ियां पहनते हैं। जैकब एंड कंपनी की घड़ियों में हीरे लगे रहते हैं। इसके अलावा इन घड़ियों में 72 घंटे का पावर भी रिजर्व किया जाता है। जैकब एंड कंपनी की एक घड़ी कीमत करीब 1 करोड़ से ज्यादा होती है। कहा जाता है कि इन घड़ियों में 57 सफेद हीरे लगे होते हैं।

अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर भी पहनते हैं यही घड़ी
जैकब एंड कंपनी बिलियनेयर वॉच को फेमस अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर भी पहनते हैं। मेवेदर की घड़ी को 260 कैरेट के पन्ना के आकार के हीरे के साथ सेट किया गया है। वहीं, मेवेदर की घड़ी का केस 18K सफेद सोने के साथ बनाया गया है। इस घड़ी कीमत 18 मिलियन डॉलर (139 करोड़ रुपये) है।

इन कंपनी की घड़ियों की भी होती है करोड़ों में कीमत
जैकब एंड कंपनी बिलियनेयर की घड़ियों के अलावा चॉपर्ड 201-कैरेट की घड़ी, ग्रैफ डायमंड की द फैसिनेशन वॉच, ग्रैफ डायमंड्स हैल्यूसीनेशन, पटेक फिलिप हेनरी ग्रेव्स सुपरकंप्लिकेशन, रोलेक्स की घड़ियों की कीमत सबसे महंगी होती है।

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है भाजपा, मैं इसे किसी हालत में नहीं रुकने दूंगा'

Comments
English summary
indira gandhi airport passenger arrested 28 crore watch know why these watch price so high
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X