खुद को IPS बता महिलाओं को पोर्न वीडियो भेजता था 10वीं फेल, गिरफ्तार
दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है जो आईपीएस अधिकारी बनकर महिलाओं को नौकरी देने का झांसा देता था। उनके व्हॉट्सऐप नंबर हासिल कर पॉर्न वीडियो और अश्लील मैसेजे भेजता था। उसके पास से दो मोबाइल और चार सिम कार्ड भी मिले हैं। आरोपी को हरियाणा के मुल्लाहेड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दसवीं फेल है आरोपी
आरोपी की पहचान यूपी के कुशीनगर निवासी गौरी शंकर के रूप में हुई है। वह दो बच्चों का बाप है और छह महीने पहले ही दिल्ली आया था। दवसीं फेल गौरी शंकर दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 25 नवंबर को एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि एक शख्स पिछले एक महीने से गंदे मैसेज और पॉर्न वीडियो भेज रहा है। कई बार वीडियो कॉल भी कर चुका है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी से कई और महिलाएं परेशान हैं।

दो मोबाइल, चार सिम कार्ड बरामद
उन्होंने बताया कि आरोपी गौरी शंकर खुद को आईपीएस बताकर महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देता था। फिर उन्हें पोर्न वीडियो और गंदे मैसेज भेजता था। उसके पास से दो मोबाइल और चार सिम कार्ड भी मिले हैं। वह दसवीं फेल है। 2010 के कुशीनगर दंगे के मामले में वह शामिल रहा है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!