Delhi MCD Election: कांग्रेस के पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, सब-इंस्पेक्टर के साथ की थी हाथापाई
Delhi MCD Election: पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान (Asif Mohd Khan) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान पर आरोप है कि उन्हें सब-इंस्पेक्टर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, उन्हें हाथापाई भी की थी, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर ने शाहीन बाग थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
Recommended Video

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान 25 नवंबर को शाहीन बाग के तैयब मस्जिद इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वहां काफी संख्य में लोग जमा हो गए थे। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर ने तैयब मस्जिद इलाके के पास भीड़ को देखा। जहां कांग्रेस MCD उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ जोरदार नारे लगाते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने सभा के संबंध में उनसे चुनाव आयोग की अनुमति मांगी। जिसपर आसिफ खान आक्रामक हो गए और उनके (सब इंस्पेक्टर) साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आसिफ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, सब इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई भी की। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने थाना शाहीन बाग में आसिफ के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर दी। सब इंस्पेक्टर की एफआईआर के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ़्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- Punjab: पहाड़ीपुर पोस्ट पर नजर आए दो संदिग्ध, BSF जवानों ने दोनों को खदेड़ा
कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के दो अन्य साथी मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। तो वहीं, दिल्ली पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।