क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड: 97 लाख के नकली नोटों के साथ महिला अरेस्ट, कई राज्यों में फैला है नेटवर्क

Google Oneindia News

Dehradun News (देहरादून)। उत्तराखंड में सहसपुर पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह की महिला समेत 6 लोगों को 97 लाख के नकली नोटों के साथ अरेस्ट किया है। नोटों की इतनी बड़ी खेप पुलिस को तब बरामद हुई जब यह गिरोह दिल्ली नंबर की कार से चेकिंग पॉइंट पर देखा गया। पुलिस ने गाड़ी रुकवाई तो ये लोग सकपका गए। पुलिस ने तभी कार को कब्जे में ​लिया और फिर कड़ी पूछताछ की। जहां इन लोगों के नेटवर्क और कारोबार का खुलासा हुआ।

Inter-state gang members caught with Rs 97 lakh worth of fake notes by Dehradun police

96 लाख के नकली नोटों की सप्लाई में जुटे थे
पकड़ में आए गिरोह के इन सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे नकली नोटों को चलाने की फिराक में सहसपुर थाना क्षेत्र के अंदर ग्राहकों को ढूंढ रहे थे। यहां उन्हें पहले भी कई लोग मिल चुके थे। मगर, इस बार पुलिस ने पकड़ लिया।

नोटों के साथ बरामद हुईं ये चीजें
पुलिस को गिरोह के पास से 96 लाख 96 हजार के नकली नोटों के अलावाा बनाने वाले उपकरण, DL1CT 3837 नबंर वाली कार बरामद हुई। आरोपितों ने अपने नाम सलमान, मनदीप शर्मा फाइटर कॉलोनी, साकेत थाना, दिल्ली एवं मदन शर्मा, राहुल, आकाश और भावना कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नकली मुद्रा सहित धारा 420, 489 A से D भादवि में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा है। वहीं, इतनी बड़ी कार्रवाई से प्रफुल्लित हुए देहरादून एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया।

ममेरी बहन से करना चाहता था शादी, न होने पर मामा को गोली मारी, चाकू से भी गोदा

ऐसे करते थे धंधा
भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हुए सलमान, मनदीप और भावना मिलकर दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। काम अच्छा न चलने के कारण इन्होंने दूसरा धंधा ढूंढने की कोशिश की। एक परिचित ने इनकी मुलाकात रुड़की निवासी मदन से कराई, जो अपने घर पर अपने बेटे राहुल और आकाश के साथ मिलकर 500 और 100 के नकली नोट बनाता था। वह लोगों से असली नोट लेकर उसके दुगुना नकली नोट देता। इस पर ये लोग उनके साथ हो लिए।

Dehradun police, Dehradun, crime, fake currency, Interstate gang, Rs 97 lakh worth of fake notes, fake notes, Police, uttra pradesh, uttarakhand, Dehradun fake notes case

फिर सभी मिलकर दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अपनी कार के जरिए घूम घूमकर ग्राहक तलाशने लगे। ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए अपने पास भारी मात्रा में दो हजार के चूरन वाले नोट भी रखते थे। जिन्हें ये लोग ग्राहकों को लालच देने के लिए इस्तेमाल करते थे।

बनारस में टूट रहे मकान और मंदिरों के बीच मलबे से मिले 126 प्राचीन शिवलिंग, मचा बवालबनारस में टूट रहे मकान और मंदिरों के बीच मलबे से मिले 126 प्राचीन शिवलिंग, मचा बवाल

Comments
English summary
Inter-state gang members caught with Rs 97 lakh worth of fake notes by Dehradun police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X