छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Vande Bharat Express में सिगरेट पीने का लगाया था जुगाड़, कैटरिंग कम्पनी पर लगा 50 हजार का जुर्माना

देश की सबसे आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस में सिगरेट पीनेवाले केटरिंग कर्मचारी और केटरिंग कंपनी पर रेलवे ने कार्रवाई की है रेलवे ने 50 हजार रुपये का जुर्माना कैटरिंग कंपनी पर लगाया है।

Google Oneindia News

vande bharat

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है। इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ कर सिगरेट पीने वाले कैटरिंग कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही ट्रेन में कैटरिंग का काम करने वाली दिल्ली की कैटरिंग कंपनी पर 50 हजार जुर्माना लगाया गया है। रेलवे ने कम्पनी पर कार्रवाई के लिए आइआरसीटीसी (IRCTC) को पत्र भी लिखा था।

vande bharat

सीसीटीवी और स्मोक इंडिकेटर से मिली जानकारी
दरअसल स्मोक इंडिकेटर से पायलट को ट्रेन में धुएं का इंडीकेशन मिल रहा था। इस बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में तैनात आरपीएफ के एक आरक्षक द्वारा इसकी जांच की जा रही थी. तभी कोच सी-12 की कैटरिंग यूनिट में लगे कैमरे पर उनकी नजर पड़ी. उस पर कागज लगा हुआ था। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। आरपीएफ ने मामले की जानकारी ट्रेन में मौजूद टीटीई व अन्य कर्मचारियों को दी. इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे।

Vande Bharat Express में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की महक, आधुनिक ट्रेन में चीला, फरा का लुफ्त उठा रहे यात्रीVande Bharat Express में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की महक, आधुनिक ट्रेन में चीला, फरा का लुफ्त उठा रहे यात्री

कैटरिंग कर्मचारी बाथरूम में पीता था सिगरेट
वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग स्टाफ से जब पूछताछ की गई, तब ये बात सामने आई कि कैटरिंग यूनिट का ही एक कर्मचारी प्रतिदिन बाथरूम में जाकर सिगरेट पीता है। और अपने आप को छुपाने के लिए वह जानबूझकर कैमरे में कागज लगा देता था। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया । इस ट्रेन में खानपान की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी ने दिल्ली की दीपक एंड कंपनी को सौंपी है।

रेलवे ने कैटरिंग कम्पनी पर लगाया जुर्माना
देश सबसे आधुनिक और फ़ास्ट ट्रेन में इस घटना के बाद रेल मंडल में हलचल मच गया। लेकिन कैटरिंग कंपनी के मैनेजर व अन्य किसी भी जिम्मेदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेलवे ने इस मामले में करवाई करते हुए कैटरिंग कम्पनी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। इससे पहले टीटीई में भी कर्मचारी पर 1900 रुपये का जुर्माना लिया।

Recommended Video

Mamata Banerjee के सामने BJP नेताओं ने लगाया जय श्रीराम का नारा, ममता हुईं नाराज? | वनइंडिया हिंदी

ट्रेन में मौजूद है स्मोक सेंसर और सीसीटीवी
दरअसल वन्देभारत ट्रेन के अंदर स्मोक इंडिकेशन सिस्टम लगाया गया है। जिससे ट्रेन में धुंआ होने पर संकेत देना शुरू कर देता है। मतलब अगर ट्रेन में कहीं भी आगजनी या धुंआ उठा या ट्रेन में सिगरेट पी रहा है। तो इसका पता चल सकेगा। सबसे आधुनिक ट्रेन में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Comments
English summary
Vande Bharat Express was tricked into smoking cigarettes, fined Rs 50,000 on the catering company
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X