छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhattisgarh: आज़ादी का अमृत महोत्सव, कहीं नाव से तिरंगा यात्रा, कोई तिरंगा थामे पैदल ही चल पड़ा दिल्ली

पूरे देश में स्वतंत्रता सप्ताह का उल्लास शुरू हो चुका हैं। देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न शबाब पर है। देशभक्ति के इसी ज़ज़्बे के बीच छत्तीसगढ़ में नाव से तिरंगा यात्रा शुरू की गई है।

Google Oneindia News

जांजगीर चांपा, 08 अगस्त। पूरे देश में स्वतंत्रता सप्ताह का उल्लास शुरू हो चुका हैं। देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न शबाब पर है। देशभक्ति के इसी ज़ज़्बे के बीच छत्तीसगढ़ में नाव से तिरंगा यात्रा शुरू की गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में सौ से अधिक लोगों ने महानदी में अपनी नाव उतार कर इस यात्रा का पूर्ण की ।

janjgir mahanadi tirnga yatra
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए एक अनूठे अंदाज़ में लोग नजर आये है।इस अभियान से जुड़ने के लिए राजिम के कृष्ण कुमार सैनी दिल्ली तक पदयात्रा पर निकले हैं,तो वहीं जांजगीर जिले में जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरेकेल में छत्तीसगढ़ की प्राणदायनी नदी महानदी में 10 नावों को उतारकर करीब 2 किलोमीटर की तिरंगा रैली निकाली गई। ज्ञात हो कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में सरकार और आम जनता की तरफ से कई विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से 13 से 15 अगस्त के मध्य लोगों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की है।
krisna kumar saini

ग्राम बेरकेल से लेकर हसौद सरसीवा पुल तक आयोजित इस तिरंगा रैली में 100 से अधिक लोग शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों ने सभी से अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की। भाजपा नेता और पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा की अगुवाई में आयोजित इस रैली को नाव से की गई पहली तिरंगा रैली बताया जा रहा है। वही गरियाबंद जिला राजिम निवासी कृष्ण कुमार सैनी भी लोगों में देशभक्ति का ज़ज़्बा जगाने के मकसद से हाथ में तिरंगा लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक पदयात्रा पर निकल चुके हैं। सैनी की तिरंगा पदयात्रा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भारत माता चौक से शुरू होकर दिल्ली में समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही अंकिता गुप्ता फहराएंगी माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा, सीएम भूपेश ने दी शुभकामनायें

Comments
English summary
tinrga yatra was taken out by boat in chhattisgarh under the nectar festival of freedom
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X