छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नन्ही वैष्णवी को गोद में लेकर सीएम भूपेश ने पूछा, अबड़ मया करथस न नोनी, पिता ने दिया "पहुना ल मया के पाती"

Google Oneindia News

बालोद, 21 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम भले ही आज बालोद जिले में समाप्त हो गई है। लेकिन इस जिले से सीएम भूपेश अपने साथ कई यादें समेट कर ले गए। जिसमें से एक है, बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर की रहने वाली 3 साल की बच्ची वैष्णवी यादव के साथ सीएम का अपनापन। जगन्नाथपुर की वैष्णवी को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नजर इस बच्ची पर पड़ी और स्वयं इस बच्ची के पास पहुंच गए और पहचानते हुए कहा, अच्छा यही है वैष्णवी।

नन्ही वैष्णवी ने मोह लिया सीएम भूपेश का मन

नन्ही वैष्णवी ने मोह लिया सीएम भूपेश का मन

वैष्णवी अपने "कका" से मिलने के इंतजार में काफी देर तक बैठी हुई थी। कका से मिलने के लिए भीड़ इतनी थी कि लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। ऐसे में वह निराश होकर रोने भी लगी थी। जिसे देखते हुए सीएम (कका) ने तत्काल उसे दुलारते हुए उनके पिता दीपक यादव की गोद से उठाकर अपनी गोद में ले लिया और उसे दुलार किया। जगन्नाथपुर में 3 वर्षीय नन्ही वैष्णवी को देखते ही सीएम जब उनके पास पहुंची तो वैष्णवी भी हमर कका बोलकर चिल्लाने लगी। सीएम ने उसे गोद में लिया। जिसके उन्होंने बच्ची के परिजनों से बातचीत भी की।

हथेली में सजाई मेंहदी लिखा, मोर मयारू कका

हथेली में सजाई मेंहदी लिखा, मोर मयारू कका

वैष्णवी को गोद में लेते ही मुख्यमंत्री की नजर वैष्णवी की हथेली पर पड़ी, जिस पर मेहंदी रचाई गई थी। जिस पर लिखा था, मोर मयारू कका भूपेश बघेल। मेहंदी देखकर उन्होंने कहा- बढ़िया मेहंदी रचाए हस नोनी। मोर से बिकट मया करथस न नोनी? यह सुनकर आसपास खड़े लोग ठहाके मारकर हंस पड़े।मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के दौरान वैष्णवी को उपहार भी दिया, जिसमें फ्रॉक, गुल्लक और पहाड़ा था। घर आते ही उसने वही फ्रॉक पहनकर सबको बताती रही कि उनके कका ने यह गिफ्ट दिया है।

हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर आतुर हो गई थी वैष्णवी

हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर आतुर हो गई थी वैष्णवी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर के गांव पहुंचा वैष्णवी उनसे मिलने के लिए आतुर हो रही थी। वह बार-बार पिता के हाथ खींचते हुए मंच की ओर बढ़ने का इशारा कर रही थी।मुख्यमंत्री जब मंच पर पहुंचे तो उसकी आतुरता और बढ़ गई। वह इंतजार में ही बैठी थी। फिर कार्यक्रम के अंत में स्वयं मुख्यमंत्री वैष्णवी से मिलने के लिए उनके पास पहुंचे और उसे पहचान भी गए। इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने मुख्यमंत्री से वैष्णवी को मिलवाते हुए कहा कि यह वही बेटी है।

पिता ने भेंंट किया सीएम को

पिता ने भेंंट किया सीएम को "पहुना ल मया के पाती"

सीएम भूपेश बघेल को नन्ही बालिका के पिता दीपक ने फोटो फ्रेम भेंट किया जिसमें "पहुना ल मया के पाती" के साथ कका के लिए छत्तीसगढ़ी में शायरी लिखा हुआ था। इसके अलावा उन्होंने एक पत्र भी दिया जिसमें बेटी है तो कल है का संदेश लिखा हुआ था। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से दिवाली पर लक्ष्मी पूजन दिवस पर बेटी तिहार के रूप में भी मनाने की बात कही। जैसे बेटियों के सम्मान में जगन्नाथपुर में मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं, वैसे हर गांव और शहर में होना चाहिए।

सीएम भूपेश की भेंट-मुलाकात,16 जिलों के 34 विधानसभाओं में पहुंचे सीएम, बालोद के बाद अब कवर्धा की बारीसीएम भूपेश की भेंट-मुलाकात,16 जिलों के 34 विधानसभाओं में पहुंचे सीएम, बालोद के बाद अब कवर्धा की बारी

Comments
English summary
Taking little Vaishnavi in his lap, CM Bhupesh asked, Abd Maya Karthas na Noni, father gave "Pahuna La Maya Ke Patti"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X