छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खैरागढ़ उपचुनाव के 13 दावेदार मैदान में, नामांकन के दौरान BJP प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन

In Chhattisgarh's Khairagarh by-election, 13 candidates are in the fray, BJP candidate filed nomination in the presence of former CM Raman Singh

Google Oneindia News

राजनान्दगांव, 24 मार्च। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। अंतिम दिन भाजपा, जोगी कांग्रेस के उम्मीदवारों समेत कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये ।

rman

कुल 13 प्रत्याशी मैदान में

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल ने पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया, इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने जीत के दावे किये। गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार नरेंद्र सोनी ने भी नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और पार्टी सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी भी उपस्थित थे। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कुल 13 उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।

नामांकन के बहाने भाजपा प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन

कोमल जंघेल के नामांकन के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हाल में हुए चार राज्यों के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है, भारत की जनता बीजेपी के साथ है, इसलिए खैरागढ़ उपचुनाव में भी जनता भाजपा को ही जिताएगी। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने शराबबंदी समेत अपने जनघोषणा पत्र में किये गए वादों को आज तक पूरा नहीं किया है। कांग्रेस सरकार झूठी है इस बात को जनता जान चुकी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ के संसाधन झोंककर, छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाकर, छत्तीसगढ़ के किसानों के दर्द की अनदेखी कर, यूपी में दानवीर बनने की कसरत करने के बावजूद 403 में से सिर्फ 02 सीटें ही कांग्रेस को मिली हैं। अब छत्तीसगढ़ में भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और कांग्रेस खैरागढ़ में पिटने वाली है।

भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है: कांग्रेस

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विष्णुदेव साय भारतीय जनता पार्टी के ऐसा नेता साबित होने वाले हैं, जिनके नेतृत्व में भाजपा छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक चुनाव हारने का रिकार्ड बनायेगी। खैरागढ़ में भाजपा लगातार चौथा उपचुनाव हारेगी। नगरीय निकाय में भाजपा एक भी महापौर नहीं जिता पाई। पंचायत चुनाव तक में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। अब कौन से मुद्दों के दम पर विष्णुदेव साय खैरागढ़ चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं?

दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

खैरागढ़ में होने वाला उपचुनाव ना केवल वहां से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी लड़ेंगे, बल्कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी लड़ेंगे, यानी इस चुनाव में दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इसकी वजह भी बेहद ही साफ है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हुए चित्रकोट, मरवाही और दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

bhupesh raman

माना जाता है कि यह जीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि अगुवाई में ही मिली है। जाहिर सी बात है छत्तीसगढ़ में टीम भूपेश बघेल अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। वहीं खैरागढ़ रियासत जो राजनांदगांव जिले में आती है, उस राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह विधायक हैं। इतनी ही नहीं खैरागढ़ से लगा हुआ कवर्धा भी डॉ. रमन सिंह का गृह नगर होने के नाते उनके प्रभाव वाला क्षेत्र है, लिहाजा खैरागढ़ उपचुनाव को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और मौजूदा सीएम के बीच की जंग के तौर पर देखा जायेगा।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की खैरागढ़ विधानसभा के लिए होने वाला उपचुनाव कई मायनो में खास है। 4 नवंबर 2021 को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ यानि जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह ने निधन हो जाने के बाद से यह सीट खाली है। खैरागढ़ विधानसभा के लिए 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना होनी है। कांग्रेस, भाजपा, जोगी कांग्रेस समेत कई अन्य दल के प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Comments
English summary
In Chhattisgarh's Khairagarh by-election, 13 candidates are in the fray, BJP candidate filed nomination in the presence of former CM Raman Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X