छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भानुप्रतापपुर उपचुनाव:उम्र में सावित्री मंडावी से छोटे हैं ब्रम्हानंद नेताम,जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव चुनाव में कांग्रेस ने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है,तो वही भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम को टिकट दिया है।

Google Oneindia News

Bhanupratappur By- Election छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। इस चुनाव में कांग्रेस ने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है,तो वही भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम को टिकट दिया है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जाएगी। आपको यह जानकर अचरज होगा कि पूर्व में पेशे से सरकारी शिक्षिका रहीं सावित्री मंडावी और भाजपा के विधायक रह चुके ब्रम्हानंद नेताम के पास करोड़ों की संपत्ति नहीं है।शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों ही नेता दूसरे राजनेताओं की तुलना में सम्पन्नता के मामले में बेहद ही सामान्य स्थिति में हैं।

सावित्री मंडावी के पास है 70000 रूपये नकद, मिलती है पति की पेंशन

सावित्री मंडावी के पास है 70000 रूपये नकद, मिलती है पति की पेंशन

सावित्री मंडावी ने अपने शपथ में संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है,उसके मुताबिक उनकी आय के स्त्रोत में सरकारी सेवा से मिलने वाली पेंशन और खेती का व्यवसाय शामिल है। इसके अलावा दिंवगत पति मनोज मंडावी की विधायक पेंशन और पुत्र तुषार मंडावी के परिवहन से होने वाली आय को शामिल किया है। शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक सावित्री मंडावी के नाम से दर्ज जंगम यानि अचल संपत्ति का कुल सकल मूल्य 15371124 रुपये है। जिसमे उनके पास दो 2 व्हीलर , 2 चार पहिया वाहन , चांदी के गहने और बैंकों में जमा राशि शामिल है। उनके पास 70000 नकद हैं। हालाकिं उन्होंने पति के निधन के बाद उनपर आश्रित पुत्र तुषार मंडावी और अमन मंडावी के अलावा उनकी सास बुंदबती मंडावी की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है,जिसका योग अलग है।

इसके अलावा ब्यौरे के मुताबिक उनके नाम कुल 7553630 के वर्तमान बाजार मूल्य की चल संपत्ति दर्ज है। उन्होंने अचल सम्पत्तियों के बारे में भी उन्होंने दिवंगत पति मनोज मंडावी और सास बुंदबती मंडावी, उनपर आश्रित पुत्र तुषार मंडावी और अमन मंडावी के नाम दर्ज संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है,जिसका योग अलग है। 55 वर्ष की कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी ने बीएचएससी में ग्रेजुवेशन किया है,जबकि हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

सावित्री मंडावी से उम्र में छोटे हैं ब्रम्हानंद नेताम, पत्नी नहीं है आश्रित

सावित्री मंडावी से उम्र में छोटे हैं ब्रम्हानंद नेताम, पत्नी नहीं है आश्रित

भानुप्रतापुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बने ब्रम्हानंद नेताम की बात की जाये,तो चुनावी शपथपत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके नाम दर्ज अचल संपत्ति का कुल सकल मूल्य 8713771 है। उनके पास 200000 रुपये नकद हैं। जबकि उनकी पत्नी कौशल्या माला के पास 1182547 रूपये की अचल संपति है। चल संपत्ति को लेकर प्रस्तुत जानकारी के मुताबिक ब्रम्हानंद नेताम के पास 1452463 रुपये के बाजार मूल्य की संपत्ति मौजूद है,जबकि उनकी पत्नी के नाम 2205628 और उनपर आश्रित पुत्र पुलकित नेताम और देवाशीष नेताम के नाम 682488 रूपये की चल सम्पत्ति है।

49 वर्ष के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने केवल 12वी तक पढ़ाई की है और उनके नाम कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

होगी कांटें की टक्कर

होगी कांटें की टक्कर

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने ब्रम्हानंद नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है। साल 2008 में भाजपा नेता ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने दिवंगत कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी को एक बार पराजित भी किया था। आदिवासी संगठनों में अच्छी पैठ होने के कारण भाजपा ने आदिवासी आरक्षण के मुद्दे भुनाने के लिए नेताम को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस सावित्री मांडवी की जीत को लेकर कांग्रेस आश्वस्त नजर आ रही है। कांग्रेस मानकार चल रही है कि भानुप्रतापपुर उप चुनाव सावित्री मंडावी ही जीतेंगी। कांग्रेस ने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी को श्रद्धांजली स्वरूप सावित्री मंडावी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।इसका फायदा सहनुभूति वोटों क माध्यम से कांग्रेस को मिल सकता है।

5 दिसंबर को होगा मतदान

5 दिसंबर को होगा मतदान

5 दिसंबर को होगा मतदान गौरतलब है कि 16 अक्टूबर की छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। उनके निधन के बाद खाली पड़ी सीट पर बीते शनिवार को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई थी। भानुप्रतापपुर की जनता अपना अगला विधायक चुनने के लिए 5 दिसम्बर को मतदान करेगी और 8 दिसम्बर को काउंटिग के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें Chhattisgarh: आप नहीं लड़ेगी भानुप्रतापपुर उपचुनाव, विधानसभा नहीं, नजर टिकी है पंचायतों पर

Comments
English summary
Bhanupratappur by-election: Bramhanand Netam is younger than Savitri Mandavi in ​​age, know the details of the property
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X