चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी ने मांगी बिरयानी तो पति ने लगा दी आग, जलते वक्त पत्नी ने पति को भी दबोचा, दोनों की मौत

Google Oneindia News

लोग छोटी-छोटी बातों को इतनी बड़ी बना देते हैं, जिसकी वजह से जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के चेन्नई से आया है। यहां पर एक पैकेट बिरयानी को लेकर पति और पत्नी के बीच लड़ाई हो गई। जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी को आग लगा दिया। वहीं, पत्नी जब जलने लगी तो उसने पति को पकड़ लिया, जिससे पति भी जल गया और दोनों की मौत हो गई।

biryani

हालांकि, शुरू में पुलिस इस पूरे मामले को सुसाइड से जोड़कर देख रही थी, लेकिन पद्मावती की तरफ से सरकारी किलपौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (केएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत से कुछ घंटे पहले दिए बयान की वजह से सब क्लियर हो गया।

मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि 70 वर्षीय करुणाकरण और पद्मावती थर्ड स्ट्रीट, टैगोर नगर, अयनावरम स्थित आवास पर अकेले रहते थे। जबकि उनके चार बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर में अलग-अलग जगहों पर रहते थे। पुलिस के मुताबिक जांच और उनके कुछ पड़ोसियों से पूछताछ से पता चला कि बुजुर्ग दंपति उदास थे क्योंकि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था।

वहीं, उनके बच्चे कभी-कभार ही उनसे मिलने आते थे। यही वजह थी कि वे अक्सर एक-दूसरे से लड़ते थे। सोमवार की रात पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दंपती के घर से जोरदार चीख पुकार सुनाई दी। कई लोग वहां पहुंचे तो देखा कि दोनों गंभीर रूप से झुलसे हुए बेहोश पड़े थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत केएमसीएच ले जाया गया। करुणाकरण 50 फीसदी जल गए थे, जबकि उनकी पत्नी 65 फीसदी जल गई थी।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। इस दौरान पुलिस पूछताछ में पद्मावती ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे उनके पति ने एक रेस्टोरेंट से बिरयानी खरीदी थी और वह बिरयानी अकेले खा रहे थे। इस पर पत्नी ने उनसे पूछा कि आप अकेले बिरयानी क्यों खा रहे हैं और मेरे लिए क्यों कुछ नहीं लेकर आए। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद करुणाकरण ने मिट्टी का तेल डालकर पद्मावती को आग लगा दिया।

आग लगने की वजह से पत्नी पद्मावती जलने लगी और उसने करुणाकरण को पकड़ लिया। जिसकी वजह से करुणाकरण भी जलने लगे। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- upendra kushwaha : नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को उपेंद्र कुशवाह ने बताया 'असफल', कही ये बड़ी बात

Comments
English summary
chennai husband and wife fight for biryani man torches wife both died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X