चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chandauli News: तीन मजदूरों के ऊपर गिरा राजकीय विद्यालय का छज्जा, एक की मौत और दो घायल

चंदौली जिले में राजकीय विद्यालय का जर्जर छज्जा शनिवार को भरभरा कर गिर गया। छज्जा गिरने से उसके नीचे खड़े तीन मजदूर दब गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा घटना की जांच कराए जाने की बात कही गई है।

Google Oneindia News

Chandauli Dighawat News

Chandauli जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंदौली जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत दिघवट गांव में स्थित राजकीय विद्यालय का जर्जर छज्जा मंगलवार को भरभरा कर गिर गया। इस दौरान छज्जा के नीचे खड़े तीन मजदूर तब गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया।

जर्जर भवन में धान रखे थे किसान

जर्जर भवन में धान रखे थे किसान

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली अंतर्गत दिघवट गांव में राजकीय विद्यालय बना हुआ है। राजकीय विद्यालय का लैब काफी समय से जर्जर था और ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी उसे ध्वस्त नहीं कराया गया। बताया जा रहा है कि खाली पड़े जर्जर भवन में गांव के रहने वाले किसान भूंसा और धान आदि रखते थे। मंगलवार को उसी जर्जर भवन में रखे गए धान को निकाला जा रहा था। इसी बीच जर्जर भवन के ऊपर बना छज्जा एकाएक भरभरा कर गिर गया। छज्जा गिरने के बाद छज्जे के नीचे खड़े 20 वर्षीय नीरज और 32 वर्षीय दिनेश तथा 23 वर्षीय सत्येंद्र दब गए।

दबे मजदूरों को ग्रामीणों ने निकाला बाहर

दबे मजदूरों को ग्रामीणों ने निकाला बाहर

बताया जा रहा है कि छज्जा गिरने के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घटना में 20 वर्षीय नीरज की स्थिति गंभीर हो चुकी थी। तीनों लोगों को परिजन सकलडीहा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया जबकि सत्येंद्र और दिनेश का उपचार चल रहा है। मजदूर की मौत की पुष्टि होने के बाद मृतक के परिवार वालों ने सड़क पर उसके शव को रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास की लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने के लिए अड़े रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और जिलाधिकारी ईशा दुहन भी घटनास्थल पर पहुंची।

मृतक के परिवार को मुआवजा का आश्वासन

मृतक के परिवार को मुआवजा का आश्वासन

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जर्जर भवन में किसान धान रखे थे। मंगलवार को ट्रैक्टर लगाकर किसान धान निकाल रहे थे इसी दौरान भवन जर्जर होने के चलते उसका छज्जा एकाएक गिर गया। गिरने के चलते उसमें तीन लोग दबे थे जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हैं। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा तथा घायलों का बेहतर उपचार कराने के साथ ही घटना की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी किया जाएगा।

Recommended Video

चन्दौली: विद्यालय का गिरा छज्जा, तीन मजदूर दबे, एक की दर्दनाक मौत

Chandauli: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, झोपड़ी में चारपाई पर सो रहा मासूम जिंदा जला Chandauli: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, झोपड़ी में चारपाई पर सो रहा मासूम जिंदा जला

Comments
English summary
laborer died after being buried in a balcony in Chandauli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X