क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio की एक और धमाकेदार सर्विस होगी लॉन्च, सिर्फ 2 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी फिल्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की अपार सफलता के बाद मुकेश अंबानी अब होम ब्रॉडबैंड इंडस्ट्री में भी हाथ आजामाने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी ने अगले साल तक जियो की हाई स्पीड फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसके जरिए 10 करोड़ घरों तक हाई स्पीड इंटरनेट पंहुचाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही जियो टीवी सर्विस को भी लॉन्च किया जाएगा। इस सेवा की शुरूआत देश के 30 शहरों से की जाएगी। 10 शहरों में तो इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है।

क्या है यह पूरी योजना

क्या है यह पूरी योजना

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक जियो अगले साल ग्राहकों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट फाइबर होम ब्रॉडबैंड लॉन्च करेगा। इसमें यूजर्स को 1 Gbps प्रति सेकेंड की प्रीमियम स्पीड मिलेगी। यानी कि अगर इस स्पीड में यूजर्स अगर ढाई घंटे की एक फिल्म डाउनलोड करेगा तो वह सिर्फ 2 से 3 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगा। जियो इस सर्विस के लिए देश भर में 3 लाख किलोमीटर की ऑप्टिक फाइबर का जाल बिछा रहा है।

यूजर्स को देना होगा इतना रुपया

यूजर्स को देना होगा इतना रुपया

जियो ब्राडबैंड के साथ जियो टीवी सर्विस को भी लॉन्च किया जाएगा। इस सर्विस को लेने के लिए यूजर्स को 4,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करानी होगी। यह राशि रिफंडेबल होगी। इस राशि को जमा कराने के बाद यूजर्स को एक राउर मिलेगा जिसके सहायता से यूजर्स को टीवी पर हाईस्पीड इंटरनेट मिलेगा जिससे सेकेंडो में फिल्म डाउनलोड हो सकेगाी। इसके अलावा यूजर्स को सेट टाप बॉक्स भी मिलेगा और इस पर टीवी चैनल, हाईएंड गेमिंग, ऑन-डिमांड वीडियो आदि की पेशकश की जाएगी।

सबसे पहले इन शहरों में लॉन्च होगी सेवा

सबसे पहले इन शहरों में लॉन्च होगी सेवा

जियो इस सेवा को पहले देश के 30 शहरों में लॉन्च करेगी। इसमें मुंबई, दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वड़ोदरा जैसे शहर शामिल हैं। मुंबई मे हुए इके ट्रायल के दौरान एक यूजर्स ने दावा किया था कि उसने 70 से 100 एमबीपीएस की डाई स्पीड से फिल्में डाउनलोड की थी। कहा जा रहा है यह सेवा जियो की ही तरह अपने शुरूआती महीनों में ग्राहकों के लिए बिल्कुल फ्री होगी।

ये भी पढ़ें- इस दबंग IPS अधिकारी ने BJP नेता को मारा था थप्पड़, कुर्सी टूटने से हुई मौतये भी पढ़ें- इस दबंग IPS अधिकारी ने BJP नेता को मारा था थप्पड़, कुर्सी टूटने से हुई मौत

Comments
English summary
Reliance Jio moves to broadband, Mukesh Ambani will launch high-speed fibre broadband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X