क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किस देश में बिकता है सबसे महंगा पेट्रोल?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत तेल की बढ़ती कीमत से परेशान है। तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है। सोमवार को पेट्रोल की कीमत 11 पैसे बढ़ गई। डीजल की कीमत में भी इजाफा हुआ। पेट्रोल में हुई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 90 रुपए लीटर के पार पहुंच गया, जबकि दिल्ली में भी इसकी कीमत अब 82 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। देश जहां तेल की बढ़तरी कीमतों से परेशान हैं, लोग सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। विपक्ष ने इसे मुद्दा बना दिया है। निशाने पर मोदी सरकार है, लेकिन आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

क्यों बढ़ रहे हैं तेल की कीमतें

क्यों बढ़ रहे हैं तेल की कीमतें

2015 में ब्रेंट क्रूड की कीमत 66 डॉलर प्रति थी,जो 2018 में बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई। This is Money नाम की वेबसाइट ने ब्लूमबर्ग और ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है, जिस के मुताबिक दुनियाभर के तमाम देशों में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उनमें सबसे आगे हांगकांग है। आप को इन देशों की सूची बताते हैं जहां तेल की कीमत सबसे ज्यादा है।

 दुनिया के सबसे महंगे देश बेचने वाले देश

दुनिया के सबसे महंगे देश बेचने वाले देश

हांगकांग में सबसे महंगा तेल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 165 रुपए पेंस प्रति लीटर हैं। यहां 7.6 % खपत सिर्फ ईंधन हैं। वहीं दूसरे नबंर पर आइसलैंड हैं, जहां तेल की कीमत 160 रुपए पेंस प्रति लीटर है। तीसरे नबंर पर नार्वे है, जहां पेट्रोल 157 रुपए का मिलता है। जबकि चौथे नबंर पर नीदरलैंड हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 149 रुपए पेंस प्रति लीटर है।

 महंगे तेल बेचने वाले देशों में कौन- कौन शामिल

महंगे तेल बेचने वाले देशों में कौन- कौन शामिल

बारबाडोस में पेट्रोल 149 रुपए प्रति लीटर है। वहीं ग्रीस में पेट्रोल 146 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं इटली में 146 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मोनाको में पेट्रोल 146 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डेनमार्क में 145 रुपए और इजराइल में 144 रुपए पेंस प्रति लीटर बिक रहा है।

Comments
English summary
Petrol prices: Know the most expensive country in the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X