क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Parle-G हुआ महंगा,क्या आप जानते हैं 'पारले-जी' में G का मतलब, कौन है 'पारले गर्ल'

Parle-G हुआ महंगा,क्या आप जानते हैं 'पारले-जी' में G का मतलब, कौन है पारले गर्ल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 नवंबर। Parle-G Biscuit Price Hike. देश का बिस्कुट कहे जाने वाले पारले जी बिस्कुट के दाम एक बार फिर से बढ गए हैं। अपने नाम कई रिकॉर्ड कर चुके इस बिस्कुल में लोगों की कई यादें जुड़ी है। 90 के दशक में चाहे चाय की चुस्की की बात हो या बच्चों से बूढ़ों की पहली पसंद की बात की जाए तो लोगों की जुंबापर एक ही नाम याद आता है पारले जी। हर किसी को इस बिस्कुट का स्वाद और इसके पैकेट पर छपी लड़की की फोटो याद होगी। अब एक बार फिर से ये बिस्कुट चर्चा में हैं, क्योंकि इस बिस्कुट के दाम फिर से बढ़ गए हैं। पारले जी ने कीमतों में 5-10% की बढ़ोत्तरी हो गई है ।

पारले जी की कहानी

पारले जी की कहानी

पारले जी की कहानी भी अनोखी है। 82 साल पहले इस बिस्कुट की शुरुआत मुंबई के विरे पार्ले में बंद पड़ी एक पुरानी फैक्ट्री में की गई। साल 1929 में कारोबारी मोहनलाल दयाल ने बंद पड़ी इस फैक्ट्री को खरीदा और अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही कन्फेक्शनरी बनाने का काम शुरू किया। धीरे-धीरे बिस्कुट बनाने का काम शुरू हुआ और 1939 में उन्होंने बिस्कुट बनाकर बाजार में उतारना शुरू कर दिया। इसी के बाद कंपनी तो नाम दिया गया। कंपनी का नाम विले पार्ले के नाम पर ही रखा गया। कंपनी ने इसे पारले ग्लूको का नाम दिया।

 Parle-G में क्या है जी का मतलब

Parle-G में क्या है जी का मतलब

80 के दशक में आते-आते इस बिस्कुट का नाम बदलकर पारले ग्लूको बिस्कुट से पारले जी( Parle-G) नाम दिया गया। इस नाम में दोनों ही शब्द का खास कनेक्शन रखा गया। पारले विले पार्ले के नाम पर रखा गया , जहां बिस्कुट की पहली फैक्ट्री लगी थी। वहीं G का मतलब ग्लोकज था। नाम के साथ पैकेजिंग में भी बदलाव कर दिया गया। पहले जहां पैकेज पर गाय और ग्वालन की फोटो होती थी, उसे बदलकर एक छोटी सी बच्ची की फोटो लगाई गई। साल 2000 में 'G का मतलब जीनियस' प्रमोट किया गया।

पैकेट पर लगी लड़की की फोटो किसकी है

पैकेट पर लगी लड़की की फोटो किसकी है

पारले जी की पैकेजिंग में भी बदलाव किया गया। बिस्कुट का स्वाद जितना लोगों को भाया उतना ही पैकेज पर छपी लड़की की फोटो को लेकर भी खूब तर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये तस्वीर उस समय की फेमस कलाकार मगनलाल दइया ने बनाया था। इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया। खासकर बच्चों के बीच में ये जबरदस्त हिट है। यही वजह है कि पारले जी देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट बन गया है। इस बिस्कुट के रोजाना 1 अरब पैकेट तैयार किए जाते हैं।

 तोड़ा 80 सालों का रिकॉर्ड

तोड़ा 80 सालों का रिकॉर्ड

इस पारले बिस्कुट का स्वाद और इसकी कम कीमत लोगों की पहली पसंद का मुख्य कारण रहा है। देश में सबसे ज्यादा बिस्कुट इसी के बिकते हैं। साल 2020 में लॉकडाउन के समय पारले-जी बिस्कुट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसकी डिमांड इतनी बढ़ी कि इसने पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आपको बता दें कि वर्तमान में पारले की 130 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं।

एक और बैंक का विलय, जानिए ग्राहकों के पैसे का क्या होगा, क्यों पड़ी जरूरत ?

Comments
English summary
Parle G Biscuit Price Hike: Do you Know the real meaning of G in parle G and its india's oldest biscuit history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X