क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जरूर पढ़ें: RBI के निर्देश पर रोके गए इन बैंक खातों के ATM कार्ड, 15.5 लाख डेबिट कार्ड बेकार

जरूर पढ़ें: RBI के निर्देश पर रोके गए इन बैंक खातों के ATM कार्ड, 15.5 लाख डेबिट कार्ड बेकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता देश के किसी भी बैंक में है और अब तक आप मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं तो बिना देर किए फौरन अपने एटीएम कार्ड को बैंक ले जाकर बदलवाए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के मुताबिक 31 दिसंबर से मैग्नेटिक स्ट्रिप (Magnetic Stripe) वाले डेबिट कार्ड (Debit Card) काम नहीं करेंगे । आपका एटीएम कार्ड बेकार हो जाएगा। आप एटीएम से कैश नहीं निकाल पाएंगे। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए बिना देर किए फौरन अपना मैग्निटिक एीटीएम कार्ड को ईएमवी चिप(EMV Chip Card) वाले डेबिट कार्ड में बदलवाए।

 Must Read: Bank stop issuing Debit cards for dormant accounts, These ATM Card Get Blocked after 31st December due to RBI Guidelines

बंद होंगे 15.5 लाख एटीएम कार्ड

बैंकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश मानना है। आर बीआई गाइडलाइंस के तहत 31 दिसंबर के बाद देशभर में मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड पूरी तरह से बंद हो जाएंगें। इसकी वजह से तकरीबन 15.5 लाख एटीएम कार्ड चलन से बाहर हो जाएंगे। बैंक खाताधारकों के खाते में रखें पैसों को और सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया गया। RBI के निर्देश पर अधिकतर सरकारी और निजी बैंकों ने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड को ब्लॉक कर दिया।


इन बैंक खाताधारकों को नहीं मिलेगा ATM कार्ड

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंकों ने निष्क्रिय पड़े खातों के लिए स्वत: डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, लेकिन अगर खाताधारक इसकी डिमांड करते हैं तो फिर उन्हें एटीएम कार्ड मुहैया कराया जाएगा। सरकार ने फिजूलखर्ची रोकने के मकसद ये ये फैसला किया। FIS ग्लोबल के CRO भारत पांचाल के मुताबिक निष्क्रिय बैंक खातों को सेवाएं उपलब्ध कराते रहना बैंकों के एनपीए को बढ़ाता है। इसके अलावा इससे मनी लॉन्ड्रिंग जैसे फ्रॉर्ड को रोका जा सकेगा। अक्सर नौकरी बदलने के बाद लोग जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट को निष्क्रिय छोड़ देते हैं और दूसरे बैंक में सैलरी अकाउंट खुल जाता है। गौरतलब है कि डेबिट कार्ड की संख्या में गिरावट आ गई होती, लेकिन जन धन खाताधारकों में इस्तचेमाल होने वाले रुपे कार्ड में डेबिट कार्ड की संख्या में 13.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस वक्त देश में जनधन खातों की संख्या 37.7 करोड़ हो चुकी है।

Comments
English summary
Must Read: Bank stop issuing Debit cards for dormant accounts, These ATM Card Get Blocked after 31st December due to RBI Guidelines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X