क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माइक्रोसॉफ्ट में कमाई के मामले में सबसे आगे हैं सत्य नडेला, हर साल उठाते हैं इतने अरब की सैलरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 जून: अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प में बुधवार को एक बड़ा बदलाव हुआ, जहां सीईओ सत्य नडेला को कंपनी का चेयरमैन बना दिया गया। उन्होंने जॉन थॉम्पसन की जगह ली है। नडेला की नियुक्त भारत के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि वो भारतीय मूल के हैं। उन्होंने पिछले 7 सालों में कंपनी को जमकर फायदा दिलवाया है, ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि आखिर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन को कितनी सैलरी मिलती है?

Recommended Video

Microsoft के Chairman बने Satya Nadella, बोर्ड ने निर्विरोध चुना | वनइंडिया हिंदी
2020 में अच्छी कमाई

2020 में अच्छी कमाई

अमेरिका टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट geekwire की रिपोर्ट के मुताबिक सत्य नडेला जब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ थे, तो उन्होंने जून में खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में 44.32 मिलियन डॉलर सलाना कमाई की थी। भारत के हिसाब से देखें तो ये राशि 3 अरब 27 करोड़ (3,27,85,05,520) रुपये होगी। जिसमें उनका वेतन 2.5 मिलियन डॉलर, स्टॉक अवार्ड 30.72 मिलियन डॉलर, नकद बोनस 10.99 मिलियन डॉलर था। इस कमाई में नकद बोनस सीईओ के हर साल के प्रदर्शन पर आधारित रहता है। वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 2019 में उनकी कमाई 44.91 मिलियन डॉलर और 2018 में 25.84 मिलियन डॉलर थी।

जॉन थॉम्पसन ने ली कम सैलरी

जॉन थॉम्पसन ने ली कम सैलरी

माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड के स्वतंत्र गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जॉन थॉम्पसन को कुल $552,500 सैलरी मिली, वैसे देखा जाए तो नडेला समेत कंपनी के चार ऐसे बड़े अधिकारी थे, जिनको उनसे ज्यादा सैलरी मिलती थी। वैसे सैलरी भले ही कम हो, लेकिन थॉम्पसन के पास कंपनी के स्टॉक का भंडार है। wallmine.com की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 14 साल में माइक्रोसॉफ्ट के 220,767,026,029 डॉलर के स्टॉक को ट्रेड किया। इसके अलावा 165,701,423 डॉलर में 4,149,765 यूनिट खरीदा।

निर्विरोध नाम हुआ तय

निर्विरोध नाम हुआ तय

आपको बता दें कि 2014 में जब नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने तो बहुत से लोगों को डर था कि वो कंपनी को डूबा देंगे, लेकिन इसका उल्टा हुआ। उन्होंने 7 साल में ही लिंकडिन, नुअंस कम्युनिकेशंस और जेनीमैक्स का अधिग्रहण कर कंपनी का अरबों का कारोबार बढ़ा दिया। हाल ही में जब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई, तो उसमें नडेला का नाम निर्विरोध चैयरमैन पद के लिए चुन लिया गया। कंपनी ने उम्मीद जताई कि वो अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए मुनाफे को और ज्यादा बढ़ाएंगे।

सुंदर पिचाई और सत्य नडेला मदद के लिए आए आगे, नडेला बोले-भारत की स्थिति देख दिल टूट रहा हैसुंदर पिचाई और सत्य नडेला मदद के लिए आए आगे, नडेला बोले-भारत की स्थिति देख दिल टूट रहा है

Comments
English summary
Microsoft company new chairman Satya Nadella salary all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X