क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोजाना 1GB डेटा में जियो, एयरटेल और वोडाफोन में किसका प्लान है Best, जानें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलिकॉम बाजार में प्राइस वार के साथ-साथ डेटा वॉर भी छिड़ गया है। सभी कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए लगातार अपने रिचार्ज प्लान को बदल रही है। अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए और नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियां लुभावने ऑफर्स पेश कर रही है। जियो के 1 जीबी डेटा प्लान के आने के बाद वोडाफोन और एयरटेल ने भी रोजाना 1जीबी डेटा प्लान पेश कर दिया। आज हम आपको तीनों कंपनियों के रोजाना 1 जीबी डेटा प्लान की तुलना करके बता रहे हैं, ताकि आप अपने लिए बेहतर प्लान चुन सके।

 जियो, वोडाफोन और एयरटेल का रोजाना 1जीबी प्लान

जियो, वोडाफोन और एयरटेल का रोजाना 1जीबी प्लान

रिलायंस जियो ने 149 प्लान के तहत रोजाना 1.5 जीबी डेटा पेश किया है। आपको बता दें कि ये पहले 1 जीबी था, जिसे बाद में अपग्रेड करके 1.5 जीबी कर दिया या। इस प्लान में रोजाना 1जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग और 100 एसएमएस की भी सुविधा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। जियो के इस प्लान के टक्कर में एयरटेल ने भी 149 प्लान पेश किया, जिसमें रोजाना आपको 1 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 100 एसएमएस रोजाना का ऑफर मिल रहा है। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिन है। वहीं बात करें वोडाफोन की तो वोडाफोन के 149 रुपए के प्लान में आपको रोजाना 1जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस का ऑफर मिल रही है। वोडाफोन के प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। ऐसे में साप-साफ समझ में आ रहा है कि 149 के प्लान में जियो ने बाजी मार ली है।

 198 रुपए के प्लान में किसने मारी बाजी

198 रुपए के प्लान में किसने मारी बाजी

अगर 200 रुपए से कम वाले प्लान की बात करें तो जियो के 199 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 2जीबी डेटा कते साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और रोमिंग की सुविधा मिलती है। वहीं एयरटेल के 199 रुपए के प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 1.4 जीबी डेटा रोजाना के साथ-साथ फ्री कॉलिगं और एसएमएस की सुविधा मिलती है, जबकि वोडाफोन 198 रुपये में आपको रोजाना 1.4जीबी डेटा के साथ-साथ बाकी ऑफर एयरटेल और जियो जैसे ही मिल रहे हैं। यहां भी एक बार फिर से जियो ने डेटा मामले में बाजी मार ली।

 349 रुपए वाले प्लान में कौन बेहतर

349 रुपए वाले प्लान में कौन बेहतर

जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों के पास ही 400 रुपए से कम वाले प्लान है। ऐसे में जानें कि किसका प्लान बेस्ट है। जियो को 349 रुपए वाले प्लान में आपको 70 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी के साथ फ्री कॉलिंग और एसएमएस, रोमिंग जैसी सुविधा बाकी प्लान की तरह मिलती है। वहीं एयरटेल के 398 रुपए के प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 2जीबी डेटा मिल रहा है जबकि वोडाफोन के 349 रुपए के प्लान में वोडाफोन 28 दिनों के लिए रोजाना 2.5 जीबी डेटा दे रहा है। यहां भी जियो ने इन दोनों कंपनियों को पछाड़ दिया है।

 448 रुपए करे प्लान में किसका पलड़ा भारी

448 रुपए करे प्लान में किसका पलड़ा भारी

500 रुपए से कम वाले इस प्लान में जियो के पास 448 रुपए, 449 और 498 रुपए वाला तीन प्लान है। अगर बात 448 रु वाले प्लान की बात करें जो जियो यूजर को 84 दिनों के लिए 168 जीबी डेटा यानी रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है, जबकि एयरटेल के 448 रुपए के प्लान में आपको 82 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है। वहीं वोडाफोन के 458 रुपए के प्लान में 84 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी डेटा मिल रहा है।

 जियो का 509 रुपए वाला प्लान

जियो का 509 रुपए वाला प्लान

अगर जियो के 509 रुपए के प्लान की बात करें तो आपको इस प्लान में रोजाना 4जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है। वहीं इसी कीमत में एयरटेल और वोडाफोन 90 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा का ऑफर दे रही है।

Comments
English summary
Jio, Airtel, and Vodafone plans come bundled with free local, STD and roaming calls as well as 100 SMS per day. So which prepaid recharge offers across Jio, Vodafone, and Airtel give users the best value for money? Here are our top picks:
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X