क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC: भारतीय रेलवे ने इन 22 ट्रेनों का संचालन फिर से किया शुरू, टिकट की बुकिंग शुरू, देखें लिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 जून। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रे्नों को कैसिंल कर दिया था लेकिन अब जब कोरोना के केस में कमी आ रही है तो इंडियन रेलवे फिर से ट्रेनों को संचालन धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे जोन ने कुछ विशेष ट्रेनों की बहाली की घोषणा की है। जिसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर दी है। यात्रीगण आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

Recommended Video

Indian Railway ने शुरु की ये Special Trains, Ticket Booking भी हुई शुरु । वनइंडिया हिंदी
आइए एक नजर डालते हैं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट पर

आइए एक नजर डालते हैं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट पर

  • 01251 पुणे-काजीपेट स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी
  • 01252 काजीपेट-पुणे स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी
  • 02119 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- करमाली तेजस स्पेशल 10 जुलाई से चलेगी।
  • 02120 करमाली-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तेजस स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी।
  • 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हबीबगंज स्पेशल 1 जुलाई से चलेगी।
  • 02154 हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 2 जुलाई से चलेगी।

यह पढ़ें: अब ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने पर मिनटों में मिलेगा रिफंड, जानें कैसे?यह पढ़ें: अब ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने पर मिनटों में मिलेगा रिफंड, जानें कैसे?

 टिकट की बुकिंग शुरू

टिकट की बुकिंग शुरू

  • 01311 सोलापुर-हसन स्पेशल 1 जुलाई से चलेगी।
  • 01312 हासन-सोलापुर स्पेशल 2 जुलाई से चलेगी।
  • 01141 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आदिलाबाद स्पेशल से चलेगी।
  • 01142 आदिलाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल से चलेगी।
  • 02170 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल से चलेगी।
  • 02169 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर स्पेशल से चलेगी।
  • 01223 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-एर्नाकुलम दुरंतो स्पेशल 10 जुलाई से चलेगी।
  • 01224 एर्नाकुलम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी।
विशेष यात्रा ट्रेन

विशेष यात्रा ट्रेन

  • 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना जं. विशेष यात्रा ट्रेन 6 जुलाई से चलेंगी।
  • 03259 पटना जं.- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष यात्रा ट्रेन (सूर्य और बुध) यात्राएं 4 जुलाई से चलेंगी।
  • 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष यात्रा ट्रेन (शनि) यात्राएं 3 जुलाई से चलेंगी।
  • 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष यात्रा ट्रेन (गुरु) यात्राएं 1 जुलाई से चलेंगी।
  • 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष यात्रा ट्रेन (बुधवार) यात्राएं 7 जुलाई से चलेंगी।
  • 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष यात्रा ट्रेन (सोम) यात्राएं 5 जुलाई से चलेंगी।
  • 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - रक्सौल विशेष यात्रा ट्रेन (सोम) यात्राएं 5 जुलाई से चलेंगी।
  • 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष यात्रा ट्रेन(शनि) यात्राएं 3 जुलाई से चलेंगी।
जानिए कैसे करें टिकट बुक

जानिए कैसे करें टिकट बुक

  • आप टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें।
  • आईआरसीटीसी अकाउंट के माई प्रोफोइल सेक्शन लिस्ट पर क्लिक करें, इससे आपको सारी स्पेशल ट्रेन के बारे में लिस्ट मिल जाएगी।
  • तत्काल की टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट बैकिंग का इस्तेमाल करें, जहां ये तरीका सुरक्षित है, वहीं तेजी से भी काम कर सकता है।
  • वैसे आप तत्काल टिकट बुक करने के लिए पेटीएम वॉलेट या यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटा ज्यादा है, ऐसे में किसी को भी टिकट बुक करने में देरी नहीं होगी।

Comments
English summary
IRCTC :Indian Railways to Resume 22 Pairs of Trains, Check full list here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X