क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold Price Today: गिरने के बाद संभला सोना, महंगा हुआ गोल्ड, जानिए 10 ग्राम का भाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के बाद गुरुवार को थोड़ी राहत मिली। 7 मई को सोने की कीमत में तेजी आई और कीमत में सुधार आया। ग्लोबल संकेत कमजोर होने के बावजूद भारत में आज सोने के दाम ऊपर हैं। अगर घरेलू बाजार की बात करें तो गोल्ड फ्यूचर्स में आज हल्की बढ़त देखी गई । सोने के भाव ने आज 45,550 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट को छू लिया।

Gold Rate: सोने पर कोरोना का असर, अप्रैल में 2259 रु उछला सोना, चांदी हुई 2950 रु महंगीGold Rate: सोने पर कोरोना का असर, अप्रैल में 2259 रु उछला सोना, चांदी हुई 2950 रु महंगी

 सोने की कीमत में सुधार

सोने की कीमत में सुधार

सोने की कीमत में आज मामूली सुधार आया। गुरुवार को एमसीएक्स पर गोल्ड का वायदा कारोबार 195 रुपए या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 45,566 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि बुधवार को यह कीमत 45,371 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दिन में सोने की भाव पर एक नजर डाले को जून 2020 के डिलीवरी कॉन्ट्रेक्ट पर सोना 38 रुपए की तेजी के साथ 45,409 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

 हाजिर बाजार में सोना

हाजिर बाजार में सोना

हाजिर बाजार में सोने की बढ़ी मांग के कारण सोने की कीमत में सुधार आया। मांग में तेजी के साथ-साथ सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से आज सोना अगस्त वायदा भाव 56 रुपए की तेजी के साथ चढ़ा। एमसीएक्स पर जून डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 44 रुपए चढ़कर 45,415 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं अगस्त डिलिवरी सौदों में यह भाव 56 रुपए बढ़कर 45,651 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। वैश्विक बाजार में सोना भाव 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,691.20 डॉलर प्रति औंस कारोबार करता रहा।

 चांदी की कीमत

चांदी की कीमत

गुरुवार को चांदी की कीमत 67 रुपए टूटकर 41,912 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। कमजोर मांग के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटाने से आज चांदी वायदा भाव 67 रुपए नीचे गिरकर 41,912 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। MCX पर जुलाई डिलिवरी सौदों के लिए चांदी वायदा 0.16 प्रतिशत घटकर 41,912 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वहीं वैश्विक बाजार में चांदी 0.73 प्रतिशत टूटकर 15.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।

बुधवार को सोने का भाव

बुधवार को सोने का भाव

सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी आ गई है। बुधवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 357 रुपए बढ़कर 45914 रुपए तक पहुंच गई। चांदी की कीमत में भी 1120 रुपए प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। एमसीएक्स पर जून के लिए सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 100 रुपए की कमी आई और भाव 45,650 रुपए रहा। जुलाई डिलीवरी के लिए कीमत 0.5 पर्सेंट तेजी के साथ 42,134 रुपए रही।

Comments
English summary
Gold rate today: Gold Price Hike due to Corona Lockdown impact, may find resistance at Rs 45,950 level
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X