क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी आम बजट, इन सेक्टर पर रहेगी नजर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं, ऐसे में हर किसी की नजर आज उनपर होगी। आर्थिक मामलों के जानकार लोगों का कहना है कि भारत में अगले 10 साल के भीतर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है

Google Oneindia News
nirmala sitharaman

Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों की साझा बैठक को संबोधन के साथ हुई। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे को पेश किया है। एक तरफ जहां राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार के 8 साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया और कहा कि यह सरकार निडर और निर्भीक है तो दूसरी तरफ आर्थिक सर्वे में अनुमान जताया गया है कि भारत की विकास दर साढ़े छह फीसदी रहेगी। बहरहाल आज पेश होने वाले आम बजट पर हर किसी नजर है। सर्विस क्लास से लेकर, उद्योग जगह की निगाहें बजट पर हैं।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्णकालिक बजट है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बजट में कुछ लोकलुभावन ऐलान हो सकते हैँ। आज के बजट से मध्यवर्गीय परिवार को सबसे ज्यादा उम्मीद है। मध्यमवर्गीय परिवार टैक्स स्लैब में छूट की ओर देख रहा है। आखिरी बार सरकार ने 2020 में टैक्स स्लैब में छूट दी थी, लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ी है उसके बाद लोगों को उम्मीद है कि टैक्स स्लैब में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही 80सी के तहत दी जाने वाली छूट को 2 लाख रुपए से बढ़ाने की भी लोगो को उम्मीद है।

माना जा रहा है कि आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। मेक इन इंडिया के साथ वोकल फॉर लोकल के मिशन को बढ़ाने के लिए सरकार इस वर्ग को आर्थिक राहत का ऐलान कर सकती है। सरकार निर्यात को बढ़ाने के लिए बजट में आज कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि इसके लिए सरकार की ओर से 4-5 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया जा सकता है, जिससे देश में निर्यात का हब तैयार किया जा सके।

आर्थिक मामलों के जानकार लोगों का कहना है कि भारत में अगले 10 साल के भीतर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का माद्दा है। ऐसे में सरकार को हर सेक्टर पर ध्यान देने की जरूरत है। सरकार मेक इन इंडिया पर अपना अधिक से अधिक ध्यान रखेगी। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को खास तवज्जो इस बजट में दी जा सकती है। इसे बढ़ाने के लिए 50 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। इसे आगे बढ़ाते हुए 750 जिलों का क्लस्टर तैयार करने की तैयारी है। लिहाजा सरकार इस दिशा में बड़ा ऐलान कर सकती है।

देश में स्वास्थ्य और पर्यटन काफी बड़ा सेक्टर है। लोग मेडिकल सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में भारत आते हैं, इसकी बड़ी वजह है कि भारत में सस्ता इलाज उपलब्ध है। वहीं भारतीय नागरिकों की बात करें तो उन्हें इलाज कराना अभी भी काफी महंगा पड़ता है। सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है ताकि लोगो को सस्ता इलाज मिल सके। भारत में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों की संख्या काफी कम है। आर्थिक सर्वे के अनुसार 41 फीसदी परिवारों के पास ही स्वास्थ्य बीमा है। शहरों में सिर्फ 38.1 फीसदी तो ग्रामीण क्षेत्र में 42.4 फीसदी लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। ऐसे में इसको लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है।

Comments
English summary
Budget 2023: Nirmala Sitharaman to present union budget here are the key expectation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X