क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI समेत इन 7 बैंकों के खाताधारक हो जाएं सावधान, डेटा चोरी का मंडराया खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक समेत अन्य प्रतिष्ठित बैंकों में है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है। इन बैंकों के ग्राहकों को अलर्ट रहने की जरूरत है। दरअसल इन बैकों के ग्राहकों पर निजी जानकारी चोरी होने का खतरा मंडराने लगा है। बैकों की ओर से दी जाने वाली डिजिटल सुविधा ही फर्जीवाड़े की वजह बन रही है। हैकर्स फर्जी बैकिंग ऐप बनाकर यूजर्स के डेटा की चोरी कर रहे हैं और उन जानकारी की मदद से उनके अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं।

<strong>पढ़ें-SBI खाताधारक ध्यान दें: बैंक से आए इस ईमेल को न करें इग्नोर, वरना बैंक अकाउंट हो सकता है खाली</strong>पढ़ें-SBI खाताधारक ध्यान दें: बैंक से आए इस ईमेल को न करें इग्नोर, वरना बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

 SBI समेत इन 7 बैकों के ग्राहकों को झटका

SBI समेत इन 7 बैकों के ग्राहकों को झटका

बैंक भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, एक्स‍िस बैंक, ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, यस बैंक समेत इन 7 बैंकों के ग्राहकों पर डेटा चोरी का खतरा मंडरा रहा है। बैंकों के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। आईटी सिक्योरिटी फर्म Sophos Labs ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि बैंक के नाम पर कई फर्जी ऐप गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद हैं, जिसकी मदद से हैकर्स यूजर्स की डेटा की चोरी कर रहे हैं। इन ऐप्स के जरिये ग्राहकों का डेटा चुराए जाने की आशंका जताई गई है।

 आपकी निजी जानकारी चोरी का खतरा

आपकी निजी जानकारी चोरी का खतरा

रिपोर्ट के मुताबिक इन फर्जी ऐप्स की मदद से हैकर्स यूजर्स का डेटा चुरा रहे हैं। आशंका है कि इसमें आपकी बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर समेत अन्य कई अहम जानकारी शामिल हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो आपके खाते पर खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इन फर्जी ऐप्स में एक मलेवयर हो सकता है, जिसकी मदद से हैकर्स खाताधारकों के बैंक अकाउंट डिटेल और क्रेडिट कार्ड ड‍िटेल की जानकारी चुरा सकते हैं।

 कैसे बचें इन फर्जी ऐप्स से

कैसे बचें इन फर्जी ऐप्स से

रिपोर्ट के मुताबिक ये फर्जी ऐप इन बैंकों के असली ऐप की तरह ही लगते हैं। देखने में ये आपको बैंकों के असली ऐप जैसे ही लगेंगे। इसी वजह से असली और फर्जी में अंतर करना मुश्किल हो जाता है। रिपोर्ट सामने आने के बाद कुछ बैंकों ने जांच शुरू कर दी, लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है। साइबर जानकारों के मुताबिक फर्जी ऐप्स में आपको कैशबैक, फ्री मोबाइल डेटा और बिना ब्याज के लोन दिए जाने की बात कही जाती है। अगर आपको ऐसे ऑफर्स मिले तो लालच में पड़कर उसे डाउनलोड न करें। ये ऐप देखने में ऑरीजिनल ऐप की तरह ही होते हैं। आप अपने मोबाइल में एंटीवायरस रखकर इन ऐप्स से बच सकते हैं। अगर आप अपने बैंक का ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं और वहां से ऐप डाउनलोड करें।

English summary
Beware: SBI and these 7 other bank customers, Fake Bank APP stealing your bank and credit and debit card details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X