क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Apple ने शुरू किया iPhone की बैटरी बदलने का प्रोग्राम, सिर्फ 2000 रुपये से शुरुआत

एप्पल ने पुराने आईफोन को स्लो करने की बाद पर एक माफीनामा जारी किया था जिसमें उसने बैटरी रिप्लेस करने की बात कही थी। एप्पल ने ये प्रोग्राम अब लाइव कर दी है यानी अब एप्पल यूजर्स आईफोन स्टोर पर जाकर अपनी बैटरी बदल सकते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एप्पल ने पुराने आईफोन को स्लो करने की बाद पर एक माफीनामा जारी किया था जिसमें उसने बैटरी रिप्लेस करने की बात कही थी। एप्पल ने ये प्रोग्राम अब लाइव कर दी है यानी अब एप्पल यूजर्स आईफोन स्टोर पर जाकर अपनी बैटरी बदल सकते हैं। आईफोन यूजर्स ने अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में ये प्रोग्राम चालू कर दिया है जो दिसंबर, 2018 तक चलेगा।।

iPhone

एप्पल ने बैटरियों की कीमत में भी भारी कटौती की है। एप्पल ने बैटरी सीधा 79 डॉलर से घटाकर 29 डॉलर कर दी है। भारत में आईफोन यूजर्स को ये बैटरी अब 6500 रुपये की बजाय केवल 2000 रुपये में मिलगी। इसपर ऊपर से टैक्स भी लगाया जाएगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'हमें तैयार होने के लिए और अधिक समय की उम्मीद है, लेकिन हम अपने ग्राहकों को अभी ही कम कीमत पर बैटरी उपलब्ध कराने के लिए खुश हैं। कुछ बैटरियों की शुरुआती आपूर्ति सीमित हो सकती है।'

जब से आईफोन मेकर्स ने कबूला है कि वो पुराने आईफोन्स को जानबूझकर स्लो कर देता है, तभी से कंपनी मुकदमों और आलोचनाओं का शिकार हो रही है। फोन प्रोसेसर की जांच करने वाली कंपनी प्राइम लैब के दावे के बाद एप्पल ने खुद इस बाक को स्वीकारा था कि उसने पुराने आईफोन स्लो किए हैं। इसके बाद से ही एप्पल की पूरी दुनिया में आलोचना शुरू हो गई थी।

इसके बाद कंपनी ने iPhone 6, iPhone 6s, iPhone SE and the iPhone 7 के प्रोसेसर को स्लो करने के लिए माफी मांगी थी और बैटरी रिप्लेसमेंट का ऑफर ग्राहकों को दिया था। एप्पल ने अपने माफीनामे में कहा था कि वह जानबूझकर अपने डिवाइस को स्लो नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे iPhone बैटरियों की लाइफ को बढ़ाने के लिए वे जरूरी और उचित कदम उठा रहे हैं। एप्पल ने कहा, इस फीचर का इरादा केवल अप्रत्याशित शटडाउन को रोकने के लिए है, ताकि iPhone का उपयोग लगातार किया जा सके।

ये भी पढ़ें: अगर अब नहीं लिया iPhone-8 तो कभी नहीं ले पाएंगे, बंपर छूट

Comments
English summary
Apple Battery replacement program goes live across the world including India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X